डॉ. स्वामीनाथन मुप्पावरापू वेंकैया नायडू राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
चेन्नई। प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक डॉ. एमएस स्वामीनाथन को गत दिनों चेन्नई में कृषि में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘मुप्पावरापू वेंकैया नायडू राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
उपराष्ट्रपति श्री एम.वेंकैया नायडू ने चेन्नई राजभवन में आयोजित पोंगल समारोह के दौरान उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया। यह पुरस्कार मुप्पावरापू फाउंडेशन ने शुरू किया, जिसकी घोषणा हाल में हैदराबाद में फाउंडेशन की 10वीं वर्षगांठ के दौरान की गई थी। पुरस्कार के तहत पांच लाख रुपये नकद और प्रशस्ति-पत्र दिया जाता है।
इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने डॉ. स्वामीनाथन को ‘भारत में हरित क्रांति का जनक और कृषि विज्ञान का पुरोधा बताया। उन्होंने कहा कि किसानों के जीवन में सुधार करने और कृषि की उन्नति में डॉ. स्वामीनाथन ने युगान्तरकारी भूमिका निभाई है। श्री नायडू ने युवा कृषि वैज्ञानिकों से कहा कि वे प्रो. स्वामीनाथन की खूबियों तथा किसानों के विकास के प्रति उनके समर्पण से प्रेरणा लें तथा कृषि क्षेत्र को लाभप्रद और व्यावहारिक बनाएं।