खरगोन में गोपाल पुरस्कार
खरगोन। खरगोन जिला स्तर पर अधिक दूध देने वाली गाय व भैंस के पालकों को पुरस्कार प्रदान किया गया। पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डॉ. राजू रावत ने बताया कि जिला स्तर प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले गाय एवं भैंस को क्रमश: 50 हजार, द्वितीय 25 हजार, तृतीय 15 हजार तथा शेष 7 गायों एवं 7 भैंसों को 5-5 हजार रूपए का सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
इन्होंने प्राप्त किया पुरस्कार : गौवंश में कमोदवाड़ा के वेणीराम अर्जुन की मालवी गाय ने 13.431 लीटर दूध देकर प्रथम स्थान, ग्राम पीडाय खुर्द के सोनू लीलाधर की गीर गाय ने 11.270 लीटर दुध देकर द्वितीय तथा खरगोन के देवेंद्र रघुनाथ की गीर गाय ने 11.047 लीटर दुध देकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि भैंस वंश में ग्राम खारदा के ललित शिवकरण की जफरावादी भैंस ने 16.865 लीटर दूध देकर प्रथम स्थान, भगवानपुरा के महेश रामलाल की जाफरावादी भैंस ने 15.723 लीटर दूध देकर द्वितीय तथा धांधला के राम भरोसे की जाफरावादी भैंस ने 15.552 लीटर दूध देकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में डॉ. महेंद्रसिंह धारवे, डॉ. जीएल अवासे, डॉ. डीएस जगरिया, डॉ. एचसी पटेल आदि उपस्थित रहे।
साहीवाल गाय और उसकी खासियत