एलआईसी ने दिया बंद पड़ी पॉलिसियों को चालू करने का अवसर
भोपाल। भारतीय जीवन बीमा निगम अपने सभी पॉलिसीधारकों की बंद पॉलिसियों को पुन: चालू करने का सर्वश्रेष्ठ अवसर लेकर आई है। वे पॉलिसियां, जो कि दो वर्षों से अधिक समय से बंद हैं एवं जिन्हें पूर्व में पुनर्चलन की अनुमति नहीं मिल पाई थी, अब फिर से चालू की जा सकती है। एलआईसी के प्रबंध निदेशक, श्री विपिन आनंद ने कहा कि ”किसी भी व्यक्ति के लिए जीवन बीमा खरीदना एक दूरदर्शी निर्णय होता है। दुर्भाग्यवश, परिस्थितियों के चलते जब एक व्यक्ति प्रीमियम का भुगतान करने में असमर्थ हो जाता है और पॉलिसी कालातीत हो जाती है। ऐसी स्थिति में जीवन सुरक्षा जारी रखने के लिए नई पॉलिसी खरीदने के बजाए पुरानी बंद पॉलिसी को पुन: चालू करना एक बेहतर फैसला है। जीवन सुरक्षा का निरन्तर विस्तार करने की दृष्टि से एलआईसी ने 1 जनवरी 2014 के बाद पॉलिसी खरीदने वालों के लिए दीर्घ पुनर्चलन अवधि द्वारा जीवन सुरक्षा विस्तारित की गई है।