राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

रबी फसल 2024-25 के लिए डीएपी की उपलब्धता पर गलत रिपोर्ट्स, सब्सिडी में नहीं हुई कटौती

24 अक्टूबर 2024, नई दिल्ली: रबी फसल 2024-25 के लिए डीएपी की उपलब्धता पर गलत रिपोर्ट्स, सब्सिडी में नहीं हुई कटौती – हाल ही में मीडिया में प्रकाशित कुछ रिपोर्टों में डीएपी (डायमोनियम फॉस्फेट) की कमी और इसके चलते रबी फसलों पर असर पड़ने का दावा किया गया है, जिसे केंद्र सरकार ने पूरी तरह से गलत और भ्रामक बताया है। रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि डीएपी पर सब्सिडी कम नहीं की गई है, और कोविड काल से इसकी कीमत 1350 रुपये प्रति 50 किलोग्राम बैग स्थिर रखी गई है।

मंत्रालय ने यह भी बताया कि रबी 2024-25 सीजन के लिए सब्सिडी में बढ़ोतरी की गई है। कैबिनेट के दो महत्वपूर्ण फैसलों के तहत, रबी सीजन के लिए कुल बजट बढ़ाकर 24,475 करोड़ रुपये कर दिया गया है। यह कदम किसानों को राहत देने और बाजार में कीमतों की अस्थिरता के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

पहले फैसले के तहत, डीएपी की खरीद के लिए कंपनियों को 3500 रुपये प्रति मीट्रिक टन की दर से सब्सिडी दी जा रही है, जिससे कंपनियों की खरीद क्षमता प्रभावित न हो। दूसरे फैसले में, अंतरराष्ट्रीय बाजार में उर्वरक कीमतों में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए सब्सिडी में वृद्धि की गई है, ताकि डीएपी की कीमतों में वृद्धि का भार किसानों पर न पड़े।

मंत्रालय ने यह भी स्वीकार किया कि कुछ भू-राजनीतिक कारणों, जैसे जहाजों द्वारा लंबा समुद्री मार्ग अपनाए जाने से डीएपी की आपूर्ति पर कुछ हद तक असर हुआ है। हालांकि, सरकार ने सितंबर-नवंबर 2024 के बीच डीएपी की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए हैं, ताकि किसानों को समय पर उर्वरक मिल सके।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements