राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

कपूरथला में मेगा फूड पार्क का वर्चुअल शुभारंभ

26 नवम्बर 2020, नई दिल्ली। कपूरथला में मेगा फूड पार्क का वर्चुअल शुभारंभकेंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास तथा पंचायत राज मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को पंजाब के कपूरथला जिले के फगवाड़ा में सुखजीत मेगा फूड पार्क का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री तोमर ने कहा कि खेती-किसानी के क्षेत्र में पंजाब-हरियाणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।हमें गर्व है कि इन राज्यों के किसानों की अथक मेहनत के कारण भारत आज खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर ही नहीं, बल्कि सरप्लस है। पंजाब गेहूं व धान में अग्रणी रहा है लेकिन अब भू-जल स्तर कम होने से फसलों के विविधीकरण की आवश्यकता है, जिसके लिए पंजाब के किसानों ने सफलतापूर्वक कदम आगे बढ़ाए हैं। उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग पर भी पूरा ध्यान देना जरूरी है, जिससे किसानों को उचित मूल्य मिलेगा, वहीं सम्बद्ध क्षेत्रों को भी फायदा होगा। कार्यक्रम में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्रीश्री रामेश्वर तेली ने कहा किमेगा फूड पार्क में विकसित की गई आधुनिकतम अवसंरचना और प्रसंस्क रण सुविधाएं न केवल कृषि उत्पाादों के नुकसान को कम करेगी, बल्कि मूल्यिवर्धन भी सुनिश्चिमत करेगी। विशेष अतिथि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्री सोम प्रकाश ने कहा किइस पार्क से आसपास के क्षेत्रों को काफी फायदा होगा। उन्होंने बताया कि सरकार का विकास पर फोकस है, जल्द ही इस क्षेत्र में फोरलेन सड़क का काम भी प्रारंभ होगा। पंजाब के वित्त, योजना एवं कार्यक्रम क्रियान्वयनमंत्री श्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि पंजाब में कृषि उत्पादन के साथ ही अब किसान कल्याण व औद्योगिक विकास पर भी ध्यान दिया जा रहा है। फगवाड़ा के विधायक श्री बलविंदर सिंह धालीवाल तथासुखजीत मेगा फूड पार्क एंड इंफ्रा लिमिटेड के डायरेक्टर श्री भवदीप सरदाना व श्री धीरज सरदाना ने भी संबोधित किया।

महत्वपूर्ण खबर : किसानों को आत्मनिर्भर बनाने में सहकारिता निभाएं सेतु की भूमिका

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *