राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

25 मई से विदिशा से शुरू होगी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पदयात्रा

23 मई 2025, नई दिल्ली: 25 मई से विदिशा से शुरू होगी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पदयात्रा – केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 25 मई से अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा में एक ऐतिहासिक पदयात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं। यह यात्रा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर और विकसित भारत के संकल्प को गांव-गांव तक पहुँचाने और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Advertisement1
Advertisement

पदयात्रा की शुरुआत विदिशा संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभाओं से होगी और आगे चलकर इसे देश के अन्य लोकसभा क्षेत्रों में भी विस्तार दिया जाएगा।

श्री चौहान प्रत्येक सप्ताह दो दिन पदयात्रा करेंगे और प्रतिदिन लगभग 25 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। इस दौरान वे गांव-गांव जाकर ग्रामीणों से संवाद करेंगे, योजनाओं की जानकारी देंगे, उनकी समस्याएँ जानेंगे और अधिकारियों को समाधान के निर्देश देंगे।

योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों तक

पदयात्रा के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, महिला सशक्तिकरण, ग्रामीण सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, डिजिटल इंडिया, और स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाई जाएगी। श्री चौहान लाभार्थियों से सीधे संवाद करेंगे और योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानेंगे।

Advertisement8
Advertisement

श्री चौहान का कहना है, “प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता और समग्र विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है। मेरी पदयात्रा का उद्देश्य है कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे – हर गांव, हर किसान, हर महिला सशक्त बने। इसके लिए हम कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।”

Advertisement8
Advertisement

कृषि, ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा

पदयात्रा के माध्यम से श्री चौहान ग्रामीण विकास, कृषि सुधार, महिला सशक्तिकरण, रोजगार सृजन और सामाजिक कल्याण की योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे। इस अभियान में पंचायत प्रतिनिधियों, स्वयं सहायता समूहों, किसान संगठनों और महिला मंडलों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि योजनाओं का प्रभाव और अधिक व्यापक हो।

विदिशा के बाद अन्य क्षेत्रों में भी यात्रा

विदिशा के बाद देश के अन्य संसदीय क्षेत्रों में भी इसी तरह की पदयात्राएँ आयोजित की जाएंगी। यह पहल सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का माध्यम बनेगी और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में सहायक होगी।

सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन की दिशा में कदम

यह यात्रा आत्मनिर्भर भारत मिशन को मजबूती देगी। ग्रामीण उद्योग, महिला उद्यमिता, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने, युवाओं को स्वरोजगार और कौशल विकास से जोड़ने और गांवों को गरीबीमुक्त बनाने की दिशा में यह एक निर्णायक पहल होगी।

श्री शिवराज सिंह चौहान की यह पदयात्रा न केवल सरकार की योजनाओं के प्रति जनजागरूकता बढ़ाएगी, बल्कि उनकी प्रभावशीलता को भी परखेगी और ग्रामीण भारत के सर्वांगीण विकास में एक नई ऊर्जा का संचार करेगी।

Advertisements
Advertisement3
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement