सरकारी योजनाएं (Government Schemes)राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

आरकेवीवाई योजना के तहत किसानों को कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों में स्टार्टअप स्थापित करने का सुनहरा अवसर

09 दिसम्बर 2023, नई दिल्ली: आरकेवीवाई योजना के तहत किसानों को कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों में स्टार्टअप स्थापित करने का सुनहरा अवसर – कृषि विभाग (डीए एंड एफडब्ल्यू) द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) के अंतर्गत वर्ष 2018-19 से ‘नवाचार एवं कृषि-उद्यमिता विकास” कार्यक्रम लागू किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य देश में स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र का पोषण करने के लिए वित्तीय एवं तकनीकी सहायता प्रदान करते हुए नवाचार और कृषि-उद्यमिता को बढ़ावा देना है।

स्टार्टअप के इनक्यूबेशन और इस कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए 5 नॉलेज पार्टनर्स (केपी) और 24 आरकेवीवाई एग्रीबिजनेस इनक्यूबेटर (आर-एबीआई) नियुक्त किए गए हैं।

स्टार्ट-अप को किया जायेगा प्रशिक्षित

स्टार्ट-अप को नॉलेज पार्टनर्स (केपी) और आरकेवीवाई एग्रीबिजनेस इनक्यूबेटर्स (आर-एबीआई) द्वारा प्रशिक्षित और इनक्यूबेट किया जाता है। भारत सरकार कृषि-स्टार्टअप कॉन्क्लेव, कृषि मेला, प्रदर्शनियों, वेबिनार, कार्यशालाओं सहित विभिन्न राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों का आयोजन करती है जिससे उन्हें विभिन्न हितधारकों के साथ जोड़कर कृषि स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए एक मंच प्रदान किया जा सके।

कार्यक्रम के अंतर्गत सहायता प्राप्त कृषि-स्टार्ट-अप ‘योजना’ से लेकर ‘मापन’ और ‘विकास चरण’  कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं। ये कृषि-स्टार्टअप कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं, जैसे कि सटीक कृषि, कृषि मशीनीकरण, कृषि परिचालन एवं आपूर्ति श्रृंखला, कृषि-प्रसंस्करण एवं खाद्य प्रौद्योगिकी, अपशिष्ट से धन, जैविक कृषि, पशुपालन, डेयरी और मत्स्यपालन, आदि। कृषि स्टार्टअप्स द्वारा विकसित एवं उभरती प्रौद्योगिकियां कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में विभिन्न सस्ती और अभिनव समाधान प्रदान कर रही हैं। यह जानकारी कृषि राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी ने शुक्रवार को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी हैं।

Advertisement
Advertisement

इस कार्यक्रम के अंतर्गत, 2019-20 से 2023-24 तक कुल 1524 कृषि स्टार्टअप को 106.25 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई। वर्ष-वार जानकारी निम्नानुसार है-

Advertisement
Advertisement
क्रम संख्यावित्तीय वर्षसमर्थित स्टार्टअप की कुल संख्यास्टार्टअप्स को जारी की गई कुल धनराशि करोड़ रुपये में (किस्तों में)
12019-20583.13
22020-2158827.43
32021-2227720.34
42022-2325324.35
52023-2434831
कुल 1524106.25
Advertisements
Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements
Advertisement
Advertisement