राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ भारत संकल्प यात्रा से जुड़ रहा देशः श्री तोमर

07 दिसम्बर 2023, नई दिल्ली: ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ भारत संकल्प यात्रा से जुड़ रहा देशः श्री तोमर – केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को नई दिल्ली में भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने कहा कि ग्रामीण योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए शुरू की गई ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ से बड़ी संख्या में लोग जुड़ रहे हैं। इस यात्रा की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को खूंटी (झारखंड) से की थी। यह यात्रा अभी 26 राज्यों तथा संघ राज्य क्षेत्रों में सुचारू रूप से चल रही है। अभी तक लगभग 30 हजार ग्राम पंचायतों को कवर किया जा चुका है, जहां करीब 80 लाख लोगों ने भाग लेकर विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया। प्रधानमंत्री ने श्री मोदी ने इस यात्रा को ‘मोदी की गारंटी वाली गाड़ी’ नाम दिया है, जिससे गांवों-कस्बों तथा शहरों में रोज लाखों लोग जुड़ रहे हैं।

तोमर ने कहा कि यात्रा के दौरान विभिन्न गतिविधियां व सेवाएं जैसे सामान्य स्वास्थ्य शिविर, टीबी स्क्रीनिंग आदि भी की जा रही हैं, जिनमें लाखों लोग उत्साह से भाग ले रहे हैं। कार्यक्रमों के दौरान पीएम उज्ज्वला नामांकन, माय भारत स्वयंसेवक पंजीकरण, आयुष्मान कार्ड का वितरण जैसे अभियान चलाए जा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

श्री तोमर ने  कहा कि भारत संकल्प यात्रा में डिजिटल रूप से सक्षम सूचना, शिक्षा एवं संचार (आईईसी) वैन तैनात की गई, जो सतत दौरा कर 17 से अधिक ग्रामीण योजनाओं व 5 आदिवासी योजनाओं के बारे में जागरूकता पैदा कर रही हैं। नगरीय निकायों में भी वैन 17 शहरी योजनाओं के बारे में जागरूकता का प्रसार कर रही है।

26 जनवरी तक 2.6 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों को कवर करने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार वर्ष 2047 तक देश को विकसित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस दिशा में विभिन्न सरकारी योजनाओं की संतृप्ति प्राप्त करने, उनका कवरेज बढ़ाने और इन सबकी अंतिम व्यक्ति तक डिलीवरी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए 68 आदिवासी जिलों से शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा का देशभर में प्रसार हो रहा है। तोमर का कहना कि केंद्र सरकार यात्रा के जरिए आगामी 26 जनवरी तक 2.6 लाख से अधिक ग्राम पंचायतों के साथ अन्य क्षेत्रों को कवर करने का प्रयास कर रही है।

Advertisement8
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements
Advertisement5
Advertisement