राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

फलों एवं सब्जियों के परिवहन पर मिलेगी सब्सिडी

21 अक्टूबर 2020, नई दिल्ली। फलों एवं सब्जियों के परिवहन पर मिलेगी सब्सिडी केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि ऑपरेशन ग्रीन्स के तहत टॉप टू टोटल सब्सिडी, आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है। आत्मनिर्भर अभियान के तहत ऑपरेशन ग्रीन्स योजना टॉप टू टोटल ऐसे अधिसूचित फलों और सब्जियों के परिवहन और भंडारण में 50 प्रतिशत सब्सिडी मुहैया कराती है जिनकी कीमत उत्पादन लागत (ट्रिगर प्राइस)से भी कम हो। अब, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय में ऑनलाइन प्रत्यक्ष दावा डालने के अतिरिक्त परिवहन सब्सिडी बहुत सरलता से किसान रेल योजना के तहत भी प्राप्त की जा सकती है। किसान समेत कोई भी व्यक्ति किसान रेल के जरिए किसी भी अधिसूचित फलों और सब्जियों की फसल का परिवहन कर सकता है। रेलवे इन फलों और सब्जियों के परिवहन पर मात्र 50 प्रतिशत परिवहन शुल्क लेगी। शेष 50 प्रतिशत परिवहन शुल्क मंत्रालय की ओर से भारतीय रेल को अपनी ऑपरेशन ग्रीन्स योजना के तहत दिया जाएगा। किसान रेल योजना के जरिए वस्तुओं के परिवहन के लिए ऑपरेशन ग्रीन्स-टॉप टू टोटल योजना के तहत दी गई अन्य छूट के तहत अधिसूचित फल-सब्जियों के सभी कन्साइनमेंट, जिनकी मात्रा और कीमत चाहें जो भी हो, 50 प्रतिशत की परिवहन सब्सिडी पाने के योग्य होंगे।

महत्वपूर्ण खबर : भारत में मजबूत कृषि एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था : श्री तोमर

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *