राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

देश में रबी सीजन 2020-21 के दौरान दलहन, तिलहन की खरीद पूरी तेज़ी से

देश में रबी सीजन 2020-21 के दौरान दलहन, तिलहन की खरीद पूरी तेज़ी से

2,682 करोड़ रुपये की खरीद की गई

ग्रीष्मकालीन फसलों की बुवाई कवरेज में बढ़ौतरी

नई दिल्ली रबी 2020-21 सीजन के दौरान 02 मई तक 2,682 करोड़ रुपये के एमएसपी मूल्य पर 2,61,565 मीट्रिक टन दलहन और 3,17,473 मीट्रिक टन तिलहन की खरीद की गई है जिससे 3,25,565 किसानों को लाभ मिला । इनमें से 14,859 मीट्रिक टन दलहन और 6706 मीट्रिक टन तिलहन की खरीद 1 और 2 मई, 2020 को मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे छह राज्यों में की गई। इसके अलावा, रबी विपणन सीजन 2020-21 में एफसीआई में कुल 1,87,97,767 मीट्रिक टन गेहूं प्राप्त हुआ है, जिसमें से 1,81,36,180 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है।

Advertisement
Advertisement

कृषि मंत्रालय के मुताबिक़ इस बीच, ग्रीष्मकालीन फसलों की बुवाई क्षेत्र कवरेज में भी बढ़ोतरी हुई है।

धान : पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 25.26 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस बार ग्रीष्मकालीन धान लगभग 34.80 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में कवर किया गया।

Advertisement8
Advertisement

दलहन : पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 5.44लाख हेक्टेयर की तुलना में दलहन के अंतर्गत इस बार लगभग 8.77 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवर किया गया।

Advertisement8
Advertisement

मोटा अनाज : पिछले वर्ष के 5.49 लाख हेक्टेयर की तुलना में मोटे अनाज लगभग 9.12 लाख हेक्टेयर में बुआई की गई ।

तिलहन : पिछले वर्ष के दौरान 7.00 लाख हेक्टेयर की तुलना में तिलहन में इस बार लगभग 8.87 लाख हेक्टेयर क्षेत्र कवर किया गया।

किसान कल्याण विभाग, भारत सरकार कोविड 19 महामारी को देखते हुए लॉकडाउन अवधि के दौरान क्षेत्र (फील्‍ड) स्तर पर किसानों और कृषि गतिविधियों को सुविधाजनक बनाने के लिए कई उपाय कर रहा है। लॉकडाउन अवधि अर्थात 24.03.2020 से लेकर अब तक की अवधि के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना में लगभग 9.06 करोड़ किसान परिवारों को कवर किया गया है और अब तक 18,134 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement