राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

इस खरीफ में चावल ख़रीद 495 लाख टन होने की उम्मीद

15 सितंबर 2020, नई दिल्ली। इस खरीफ में चावल ख़रीद 495 लाख टन होने की उम्मीदभारत सरकार के खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग (डीएफपीडी) के सचिव ने खरीफ विपणन सत्र 2020-21 को सुनिश्चित करने के लिए खरीद व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श हेतु 11 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्य के खाद्य सचिवों की एक बैठक की अध्यक्षता की। 2020-21 (खरीफ फसल) सीजन के दौरान, 495.37 लाख मीट्रिक टन चावल की खरीद का अनुमान लगाया गया है, जो 2019-20 के 416 लाख मीट्रिक टन के खरीद अनुमान से 19.07 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2019-20 (खरीफ फसल) में धान की वास्तविक खरीद (चावल के संदर्भ में) 420.22 एलएमटी थी, जो एक रिकॉर्ड खरीद रही।

महत्वपूर्ण खबर : बचाव की सावधानियां मजबूरी नहीं, जान बचाने के लिए जरूरी : मुख्यमंत्री श्री चौहान

खरीफ विपणन सीजन 2020-21 के दौरान, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के खरीद अनुमानों में 100 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है जबकि मध्य प्रदेश, तेलंगाना, बिहार और झारखंड में ख़रीफ़ मार्केटिंग सीज़न 2019-20 की तुलना में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। चावल की अनुमानित खरीद के मामले में अग्रणी राज्य पंजाब (113 एलएमटी), छत्तीसगढ़ (60एलएमटी) और तेलंगाना (50 एलएमटी) हरियाणा (44एलएमटी), आंध्र प्रदेश (40 एलएमटी), उत्तर प्रदेश (37एलएमटी) और ओडिशा (37 एलएमटी) हैं।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *