राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

कल महाराष्ट्र पहुंचेंगे शिवराज सिंह चौहान: सुनेंगे किसानों की समस्याएं, बाढ़ प्रभावित गांवों का करेंगे निरीक्षण

07 नवंबर 2025, नई दिल्ली: कल महाराष्ट्र पहुंचेंगे शिवराज सिंह चौहान: सुनेंगे किसानों की समस्याएं, बाढ़ प्रभावित गांवों का करेंगे निरीक्षण – केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान कल, 7 नवंबर 2025 को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले और आसपास के ग्रामीण इलाकों के दौरे पर रहेंगे। अपने इस एकदिवसीय दौरे के दौरान वे कृषि एवं ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा, किसानों से संवाद और हाल ही में बाढ़ से प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करेंगे।

जानकारी के अनुसार, मंत्री चौहान 7 नवंबर की सुबह छह बजे दिल्ली से विमान द्वारा छत्रपति संभाजीनगर के लिए रवाना होंगे। एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वे हेलीकॉप्टर से सिरशाला गांव जाएंगे, जहां कृषिकुल संस्थान में आयोजित रुद्राभिषेक और ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लेंगे।

कृषिकुल संस्थान में किसानों से संवाद

सिरशाला में वे जीवीटी टीम के साथ विस्तृत चर्चा करेंगे और किसानों के साथ खुला संवाद सत्र करेंगे। इस सत्र में वे कृषि और ग्रामीण विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, किसानों की आय वृद्धि, तकनीकी सहायता, और फसल बीमा जैसी योजनाओं पर फीडबैक लेंगे। कृषिकुल संस्थान में चौहान संस्थान की सुविधाओं का भी अवलोकन करेंगे और नवाचार आधारित खेती को बढ़ावा देने के लिए सुझाव देंगे।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे निरीक्षण

इसके बाद मंत्री चौहान आरनपुर गांव पहुंचेंगे, जहां वे हाल ही में आई बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क और पुल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे तपोवन गांव का दौरा करेंगे, जहां फसलों को हुए नुकसान और किसानों को हुई क्षति की जानकारी लेंगे। बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर वे सरकारी राहत कार्यों की प्रगति और केंद्र की सहायता योजनाओं के प्रभाव की समीक्षा करेंगे।

ग्रामीण विकास परियोजनाओं का निरीक्षण

इसके साथ ही वे घरकुल आवास परियोजना का भी दौरा करेंगे और लाभार्थियों से बातचीत कर परियोजना के क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे। चौहान खमगांव–तपोवन रोड ब्रिज, क्षतिग्रस्त बोरवेल स्थल, तथा स्थानीय आधारभूत ढांचे की स्थिति का भी निरीक्षण करेंगे।

दौरे के अंतर्गत मंत्री चौहान हेमाडपंती महादेव मंदिर में दर्शन करेंगे और आसपास की भूमि क्षति का निरीक्षण भी करेंगे। शाम को वे छत्रपति संभाजीनगर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture