फर्टिलाइज़र एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FAI) के नए चेयरमैन बने कोरोमंडल इंटरनेशनल के एमडी व सीईओ एस. शंकरासुब्रमण्यम
04 नवंबर 2025, नई दिल्ली: फर्टिलाइज़र एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FAI) के नए चेयरमैन बने कोरोमंडल इंटरनेशनल के एमडी व सीईओ एस. शंकरासुब्रमण्यम – फर्टिलाइज़र एसोसिएशन ऑफ इंडिया (FAI) के निदेशक मंडल की 31 अक्टूबर, 2025 को हुई बैठक में कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) श्री एस. शंकरासुब्रमण्यम को नया चेयरमैन चुना गया है।

हिंदुस्तान उर्वरक एंड रसायन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. सिबा प्रसाद मोहंती, जो अब तक दो सह-अध्यक्षों में से एक थे, अब FAI के एकमात्र सह-अध्यक्ष होंगे।
श्री शंकरासुब्रमण्यम इससे पहले FAI के को-चेयरमैन और दक्षिणी क्षेत्र के चेयरमैन के रूप में कार्यरत थे। उर्वरक उद्योग में उनके पास 30 से अधिक वर्षों का विस्तृत अनुभव है, विशेष रूप से फॉस्फेटिक और पोटैशिक (P&K) उर्वरक क्षेत्र में।
नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री शंकरासुब्रमण्यम ने कहा, “FAI संसाधन दक्षता और संतुलित पोषण के माध्यम से नवाचार और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। हम नीति निर्माताओं के साथ मिलकर उर्वरक क्षेत्र में आत्मनिर्भरता (आत्मनिर्भर भारत) प्राप्त करने की दिशा में काम जारी रखेंगे। हमारा लक्ष्य राष्ट्रीय कृषि प्राथमिकताओं के अनुरूप उद्योग की प्रगति, लचीलापन और दीर्घकालिक खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है।”
FAI ने पूर्व अध्यक्ष श्री शैलेश सी. मेहता के नेतृत्व के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि वे आगे भी उद्योग की दिशा में मार्गदर्शन देते रहेंगे।
वर्ष 1955 में स्थापित FAI एक गैर-लाभकारी शीर्ष संस्था है, जो उर्वरक निर्माता, वितरक, आयातक, उपकरण निर्माता, अनुसंधान संस्थान और आपूर्तिकर्ताओं का प्रतिनिधित्व करती है। यह भारत के उर्वरक एवं कृषि-इनपुट क्षेत्र में नीतिगत चर्चाओं और उद्योग विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

