राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

प्रधानमंत्री मोदी 25 अगस्त को सम्मानित करेंगे 11 लाख ‘लखपति दीदियाँ’, 5000 करोड़ का बैंक ऋण भी जारी करेंगे

22 अगस्त 2024, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी 25 अगस्त को सम्मानित करेंगे 11 लाख ‘लखपति दीदियाँ’, 5000 करोड़ का बैंक ऋण भी जारी करेंगे –  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त 2024 को महाराष्ट्र के जलगांव में आयोजित एक भव्य समारोह में 11 लाख ‘लखपति दीदियों’ को प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे और उनके साथ संवाद करेंगे। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम की जानकारी केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में प्रेसवार्ता के दौरान दी। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री चंद्र शेखर पेम्मासानी भी मौजूद थे।

श्री चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के तहत 2500 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड – सामुदायिक निवेश फंड भी जारी करेंगे, जिससे 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के लगभग 48 लाख सदस्यों को लाभ होगा। इसके साथ ही, 5000 करोड़ रुपये का बैंक ऋण भी जारी किया जाएगा, जिससे 2,35,400 एसएचजी के 25.8 लाख सदस्यों को सीधा लाभ मिलेगा।

देशभर के 34 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से लगभग 30,000 स्थानों के जिला मुख्यालय और सीएलएफ इस राष्ट्रीय कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे, जिससे यह आयोजन व्यापक रूप से देखा जा सकेगा।

श्री चौहान ने बताया कि ‘लखपति दीदियाँ’ वे महिलाएँ हैं जो सालाना एक लाख रुपये या उससे अधिक कमाती हैं। उन्होंने कहा, “इन लखपति दीदियों ने न केवल अपने परिवार को गरीबी से बाहर निकाला है, बल्कि समाज के लिए भी आदर्श बन गई हैं। अब तक हमने 1 करोड़ ‘लखपति दीदियाँ’ बनाई हैं, और हमारा लक्ष्य अगले 3 सालों में 3 करोड़ लखपति दीदियाँ बनाने का है।”

श्री चौहान ने यह भी बताया कि मंत्रालय ने एसएचजी परिवारों को एक लाख रुपये या उससे अधिक की वार्षिक आय अर्जित करने में सक्षम बनाने के लिए एक संरचित प्रक्रिया अपनाई है, जिसमें राष्ट्रीय संसाधन व्यक्तियों (सीआरपी) को प्रशिक्षित करना और राज्य स्तर पर मास्टर प्रशिक्षकों को तैयार करना शामिल है।

उन्होंने कहा, “3 लाख सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों (सीआरपी) का कैडर, जिन्हें विशेष रूप से व्यवसाय योजना और एसएचजी सदस्यों के कौशल में प्रशिक्षित किया गया है, इस संबंध में एक महान सेवा कर रहा है। इनमें से कुछ सीआरपी को इस अवसर पर सम्मानित भी किया जाएगा।”

15 लाख लखपति दीदीयों की राज्यवार सूची

क्रम संख्याराज्यों केंद्र शासित प्रदेशों के नाम एसएचजी सदस्यों का लक्ष्यक्रम संख्याराज्यों केंद्र शासित प्रदेशों के नाम एसएचजी सदस्यों का लक्ष्य
1अंडमान और निकोबार द्वीप समूह24018मध्य प्रदेश96,240
2आंध्र प्रदेश1,22,16019महाराष्ट्र1,04,520
3अरूणाचल प्रदेश1,26020मणिपुर3,060
4असम52,80021मेघालय6,120
5बिहार1,81,26022मिजोरम1,080
6छतीसगढ़46,92023नागालैंड1,800
7दादरा नगर हवेली18024ओड़िशा97,200
8गोवा66025पुडुचेरी660
9गुजरात44,58026पंजाब9,660
10हरियाणा10,74027राजस्थान67,620
11हिमाचल प्रदेश4,98028सिक्किम840
12जम्मू और कश्मीर13,98029तमिलनाडु54,000
13झारखंड50,64030तेलंगाना67,500
14कर्नाटक47,58031त्रिपुरा6,780
15केरल53,58032उत्तर प्रदेश1,73,520
16लद्वाख18033उत्तराखंड7,200
17लक्षद्वीप6034पश्चिम बंगाल1,70,400
कुल15,00,000

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements