कृषक जगत केन्द्रीय कृषि मंत्री के हाथों में
कृषक जगत केन्द्रीय कृषि मंत्री के हाथों में
कृषक जगत केन्द्रीय कृषि मंत्री के हाथों में – कृषि तकनीक के विस्तार,प्रसार में कृषि पत्रिका कृषक जगत का योगदान उल्लेखनीय है। खेती की अद्यतन जानकारी निरंतरता के साथ विपरीत परिस्थितियों में प्रकाशित करना सराहनीय है। केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कृषक जगत के ताजातरीन बीज विशेषांक का अवलोकन करते हुए यह उद्गार व्यक्त किये। कृषक जगत के संपादक सुनील गंगराड़े ने केन्द्रीय कृषि मंत्री को उनके भोपाल प्रवास के दौरान मुलाकात कर बीज विशेषांक भेंट किया। केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर ने बीज विशेषांक के कलेवर, सामग्री और विषयों की प्रस्तुति की भी प्रशंसा की।