राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

‘मेरे गांव की मिट्टी’ अभियान से किसानों को मिलेगा नई खेती का रास्ता, रसायन मुक्त फसलों पर जोर

06 दिसंबर 2024, नई दिल्ली: ‘मेरे गांव की मिट्टी’ अभियान से किसानों को मिलेगा नई खेती का रास्ता, रसायन मुक्त फसलों पर जोर –  भारत में जैविक और प्राकृतिक खेती की ओर बढ़ते कदमों को नई दिशा देने के लिए मसाला कंपनी एमडीएच ने “मेरे गांव की मिट्टी-शुद्ध उगाओ, शुद्ध खिलाओ” अभियान की शुरुआत की है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने इस अभियान का शुभारंभ दिल्ली स्थित अपने आवास से किया। इस पहल का मकसद किसानों को रसायनयुक्त खेती के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना और उन्हें गुणवत्तापूर्ण, पेस्टीसाइड-मुक्त फसलों के उत्पादन के लिए प्रेरित करना है।

पेस्टीसाइड-मुक्त खेती का संदेश

इस कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए भागीरथ चौधरी ने रसायन मुक्त खेती को समय की आवश्यकता बताया। उन्होंने कहा कि “मेरे गांव की मिट्टी” जैसी पहल से किसानों को अपनी खेती की उर्वरता बनाए रखने और स्वच्छ कृषि उत्पाद उगाने में मदद मिलेगी। यह अभियान न केवल उनकी आय बढ़ाने में सहायक होगा, बल्कि उपभोक्ताओं को शुद्ध और स्वस्थ खाना मुहैया कराने की दिशा में भी एक अहम कदम साबित होगा।

पेस्टीसाइड-मुक्त उत्पादों की बढ़ती मांग पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम में बताया गया कि जैविक खेती का वैश्विक बाजार तेजी से विस्तार कर रहा है। भारतीय मसालों की गुणवत्ता और निर्यात में भी उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है। वर्ष 2023-24 में मसालों के निर्यात में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले वर्षों में भारतीय मसाला उद्योग का आकार 20 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है।

राजस्थान के मसाला किसानों को मिलेगा फायदा

राजस्थान में जीरा, धनिया, और लाल मिर्च जैसे मसालों की खेती करने वाले किसानों के लिए यह अभियान विशेष रूप से लाभदायक साबित होगा। एमडीएच के प्रतिनिधि प्रेम अरोड़ा ने बताया कि कंपनी पहले से ही पेस्टीसाइड-मुक्त मसालों का प्रसंस्करण करती है और किसानों को रसायन मुक्त खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इस अभियान के माध्यम से किसानों को उनकी फसलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में काम किया जाएगा।

इस अवसर पर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रधान प्रेम अरोड़ा, स्पाइस बोर्ड ऑफ इंडिया के दिनेश बिष्ट, खाद्य तेल कारोबारी हेमंत गुप्ता, और एमडीएच परिवार से शरद राठी समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements