राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

कपास की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होगी

29 सितंबर 2020, नई दिल्ली। कपास की खरीद 1 अक्टूबर से शुरू होगी खरीफ विपणन 2020-21 का सत्र अभी शुरू हुआ है और सरकार अपनी मौजूदा न्यूनतम समर्थन मूल्य-एमएसपी योजनाओं के अनुसार किसानों से खरीफ की फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कर रही है। 2020-21 विपणन सत्र के लिए कपास की खरीद 1 अक्टूबर 2020 से शुरू होगी और कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) 1 अक्टूबर 2020 से एफएक्यू ग्रेड कॉटन की खरीद शुरू करेगी।

महत्वपूर्ण खबर : फल वाली फसलों के परिवहन, भंडारण के लिए मिलेगी सब्सिड

राज्यों के प्रस्ताव के आधार पर, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना और हरियाणा राज्यों को खरीफ सत्र 2020-21 के लिए 13.77 लाख मीट्रिक टन दलहन और तिलहन की खरीद की मंजूरी दी गई है। अन्य राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों के लिए खरीफ दलहन और तिलहन के बिक्री प्रस्ताव की प्राप्ति पर अनुमोदन किया जायेगा और यदि बाजार की दरें इसके एमएसपी से नीचे जाती हैं तो मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के अनुसार इनकी खरीद की जाएगी,

2020-21 के दौरान धान की खरीद 26 सितंबर 2020 से शुरू हुई और 27.09.2020 तक 1868 रुपये प्रति क्विंटल के एमएसपी पर 5637 मीट्रिक टन धान 10.53 करोड़ रुपये एमएसपी मूल्य पर हरियाणा और पंजाब के 390 किसानों से खरीदा गया है। शेष राज्यों के लिए धान की खरीद 28 सितम्बर  से शुरू हो रही है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *