National News (राष्ट्रीय कृषि समाचार)

पीएम किसान योजना में 11 करोड़ से अधिक किसानों को मिला लाभ

Share

12 दिसम्बर 2023, नई दिल्ली: पीएम किसान योजना में 11 करोड़ से अधिक किसानों को मिला लाभ – केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने लोकसभा में बताया कि पीएम-किसान योजना एक केंद्रीय योजना है जिसे फरवरी 2019 में देश के किसानों की वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए शुरू किया गया था।

इस योजना के अंतर्गत, प्रत्येक चार महीने में तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से देश भर के किसानों के परिवारों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाती है। एक किसान-केंद्रित डिजिटल अवसंरचना ने यह सुनिश्चित किया है कि योजना का लाभ बिचौलियों की भागीदारी के बिना देश भर के सभी किसानों तक पहुंचे।

लाभार्थियों के पंजीकरण और सत्यापन में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखते हुए, भारत सरकार ने  11 करोड़ से ज्यादा किसानों को 2.80 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का वितरण किया है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Share
Advertisements