राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

किसानों की मासिक आय 2018-19 में 10,218 रुपये हो गई : एनएसओ सर्वेक्षण

23 फरवरी 2023, नई दिल्ली: किसानों की मासिक आय 2018-19 में 10,218 रुपये हो गई : एनएसओ सर्वेक्षण – राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ), ने  देश के ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि वर्ष जुलाई 2018- जून 2019 के संदर्भ में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) 77 वें दौर (जनवरी 2019- दिसंबर 2019) के दौरान कृषि घरों में एक स्थिति मूल्यांकन सर्वेक्षण (SAS) आयोजित किया।

सर्वक्षण के हिसाब से 2012-13 में कृषि घरो की की औसत मासिक आय 6,426 रूपये थी, जो अब बढ़कर 2018-19 में 10,218 रूपये हो गई। इस अवधि में कुल 3,792 रूपये हो गई हैं।

इसी तरह का सर्वेक्षण NSO द्वारा 70 वें दौर के दौरान भी आयोजित किया गया था। SASS के परिणामस्वरूप, 2012-13 और 2018-19 के दौरान प्रति कृषि घरेलू औसत मासिक आय नीचे दी गई है।

अवधिऔसत मासिक आय (रुपये में)
2012-13   (70 वां दौर) 6,426
2018-19 (77 वां दौर)10,218
किसानों की मासिक आय 2018-19 में 10,218 रुपये हो गई : एनएसओ सर्वेक्षण

महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (20 फरवरी 2023 के अनुसार) 

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements