राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

महाराष्ट्र: परभणी के 2 लाख किसानों को मिलेगी राहत, सोयाबीन फसल बीमा क्लेम का 225 करोड़ का भुगतान जल्द

26 अगस्त 2024, नई दिल्ली: महाराष्ट्र: परभणी के 2 लाख किसानों को मिलेगी राहत, सोयाबीन फसल बीमा क्लेम का 225 करोड़ का भुगतान जल्द – महाराष्ट्र के परभणी जिले के लगभग 2 लाख किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बीमा कंपनियों को निर्देश दिया है कि लंबित सोयाबीन फसल बीमा के 200 से 225 करोड़ रुपये के क्लेम का भुगतान एक सप्ताह के भीतर किया जाए।

21 अगस्त 2024 को नांदेड़ में किसानों के साथ संवाद के दौरान परभणी जिले के किसानों ने अपनी फसल बीमा के लंबित होने की समस्या मंत्री श्री चौहान के सामने रखी थी। इस पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग को समस्या का समाधान करने का आदेश दिया था।

इसके बाद, 22 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समिति (TAC) की बैठक में बीमा कंपनी द्वारा फसल कटाई प्रयोगों पर दर्ज की गई आपत्तियों को खारिज कर दिया गया। TAC ने बीमा कंपनियों को निर्देश दिया कि वे लंबित दावों का तत्काल भुगतान करें।

24 अगस्त 2024 को केंद्रीय तकनीकी सलाहकार समिति ने बीमा कंपनी को 1 सप्ताह के भीतर देय क्लेम का भुगतान करने का आदेश जारी किया। इस निर्णय से परभणी जिले के किसानों को आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements