राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

एग्री इंडिया हैकाथॉन को जबरदस्त प्रतिसाद

(नई दिल्ली कार्यालय)
श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केंद्रीय कृषि मंत्री

22 फरवरी 2021, नई दिल्ली। एग्री इंडिया हैकाथॉन को जबरदस्त प्रतिसाद – आत्मनिर्भर कृषि पर केन्द्रित एग्री इंडिया हैकाथॉन को पूरे देश से जबरदस्त प्रतिसाद मिला है। कृषि मंत्रालय एवं आईसीएआर द्वारा संयोजित इस कार्यक्रम को केंद्रीय कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा लांच किया गया था। इसमें कृषक जगत मीडिया पार्टनर है। एग्री इंडिया हैकाथॉन कार्यक्रम मौजूदा कृषि पारिस्थितिकी तंत्र के उठान और उनके समग्र कल्याण को बढ़ावा देने के बड़े मिशन की दिशा में काम करने का राष्ट्रीय स्टार का एक प्रयास है। इस कार्यक्रम के तहत 20 जनवरी 2021 तक पूरे भारत में कुल 6,109 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

रफ्तार के इंक्यूबेटर प्रमुख, स्वतंत्र विशेषज्ञ, उद्योग विशेषज्ञ , वैज्ञानिकों द्वारा मूल्यांकन के बाद राउंड वन में कुल 300 अनुप्रयोगों का चयन किया गया। गहन विचार-विमर्श के बाद, 24 सबसे आशाजनक विचारों को विजेताओं के रूप में चुना गया है। इन सभी विजेताओं को पूसा कृषि, आईसीएआर – आईएआरआई के माध्यम से कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय से आईएनआर 100000 (आईएनआर एक लाख केवल) का नकद पुरस्कार मिलेगा। विजेताओं के नाम https://blog.mygov.in/winner-announcement-of-agri-india-hackathon/ पर उपलब्ध हैं।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *