कृषक जगत – विदेश अध्ययन यात्रा
कृषि पर्यटन श्रृंखला के तहत कृषक जगत के नेतृत्व में यूरोप की उन्नत खेती के अध्ययन के लिए गत 6 नवम्बर को प्रगतिशील कृषकों एग्री इन्टरप्रयूनर्स का दल फ्रांस, जर्मनी एवं नीदरलैंड की यात्रा पर पेरिस पहुंचा। 10 दिवसीय यात्रा पर गये दल में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सहकारी शक्कर कारखाने के चेयरमैन श्री अरुण यादव, जैन इरिगेशन के अध्यक्षश्री संजय भंडारी, ईगल सीड्स बायोटेक लि. के प्रबंध संचालक श्री वैभव जैन, कृषक जगत के निदेशक सचिन बोन्द्रिया, प्रगतिशील कृषकों में श्री शैलेन्द्र सोलंकी, जितेन्द्र पाटीदार एवं राजेश पटेल शामिल हैं। यह दल जर्मनी में कृषि यंत्रों पर केन्द्रित एग्रीटेक्निका प्रदर्शनी, एम्स्टर्डम में फूलों पर केन्द्रित इन्टरनेशनल फ्लोरीकल्चर ट्रेड फेयर के अवलोकन के साथ ही उद्यानिकी फसलों पर केन्द्रित संरक्षित खेती का अवलोकन करेगा।