खरीफ 2023-24 : धान का MSP 2183 रूपये हुआ
धान 143 रुपये बढ़कर हुआ 2183 रुपये प्रति क्विटंल, मूंग में 803 रुपये की बड़ी वृद्धि
खरीफ फसलों के एमएसपी में10% तक की वृद्धि
08 जून 2023, नई दिल्ली: खरीफ 2023-24 : धान का MSP 2183 रूपये हुआ – केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में खरीफ सीजन की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। खरीफ मार्केटिंग सीजन 2023-24 के लिए दालों की कीमत में सबसे अधिक बढ़ोतरी की गई है। दालो की कीमत में 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। धान की सामान्य किस्म का एमएसपी 2183 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है जबकि धान की ग्रेड ए किस्म का एमएसपी बढ़ाकर 2203 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। मूंग का एमएसपी 8558 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है जो पिछले साल 7555 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया था। कपास के एमएसपी में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। वहीं ज्वार, बाजरा, रागी, सोयाबीन, सनफ्लावर, तिल और मक्का के एमएसपी में छह से सात फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
खरीफ 2023 – 24 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की सूची
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )