इजरायली मंत्री पहुंचे पूसा, ग्रीनहाउस में देखी रंगीन शिमला मिर्च और चेरी टमाटर की खेती
09 अप्रैल 2025, नई दिल्ली: इजरायली मंत्री पहुंचे पूसा, ग्रीनहाउस में देखी रंगीन शिमला मिर्च और चेरी टमाटर की खेती – भारत और इजरायल के कृषि संबंधों की झलक सोमवार को पूसा, दिल्ली में देखने को मिली, जब दोनों देशों के कृषि मंत्री– भारत के केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और इजरायल के कृषि एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री अवि दिख्तर– भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) के संरक्षित खेती केंद्र का दौरा करने पहुंचे।
इस दौरान दोनों मंत्रियों ने पूसा परिसर में ग्रीनहाउस के अंदर चल रहे प्रयोगों और खेती के तरीकों को करीब से देखा। खासतौर पर रंगीन शिमला मिर्च, टमाटर और चेरी टमाटर की उन्नत किस्मों ने प्रतिनिधिमंडल का ध्यान खींचा।
1996 में शुरू हुई थी भारत-इजरायल साझेदारी
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) और इजरायल के बीच कृषि क्षेत्र में सहयोग की शुरुआत 1996 में हुई थी, जब इजरायल के तत्कालीन राष्ट्रपति एज़र वीज़मैन और भारत के उस समय के कृषि मंत्री चतुरानन मिश्रा ने पूसा में इस परियोजना की नींव रखी थी।
यह दौरा उसी साझेदारी का एक आधुनिक संस्करण माना जा रहा है, जहां तकनीक और अनुसंधान के जरिये संरक्षित खेती को आगे बढ़ाया जा रहा है।
ग्रीनहाउस में विकसित हो रही ये किस्में
प्रतिनिधिमंडल ने 1998 में स्थापित ग्रीनहाउस का निरीक्षण किया, जिसमें IARI के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित कई फसलें उगाई जा रही हैं। इनमें टमाटर की किस्में पूसा कॉकटेल टमाटर, पूसा चेरी टमाटर हाइब्रिड 1, और पूसा रक्षित शामिल थीं। वहीं रंगीन शिमला मिर्च की किस्मों में CPCT-31C-11 (पीली), CPCT-AV-151 (नारंगी) और CPCT-33A-2 (लाल) प्रमुख रहीं।
अन्य फसलों में पूसा पार्थेनोकार्पिक खीरा, ग्रीष्मकालीन स्क्वैश पूसा अलंकार, पूसा पसंद, और फूलों की किस्मों में गुलदाउदी ज़ेम्बला, मैरीगोल्ड पूसा पर्व, पूसा बहार और पूसा दीप का प्रदर्शन किया गया।
संस्थान के वैज्ञानिकों ने बताया कि यह केंद्र न सिर्फ अनुसंधान के लिए, बल्कि देशभर के किसानों और कृषि अधिकारियों को संरक्षित खेती की तकनीकों के प्रदर्शन और प्रशिक्षण देने के लिए भी सक्रिय है। इससे किसानों को नई किस्मों और तकनीकों की जानकारी सीधे प्रयोगशाला से खेत तक पहुंचाने में मदद मिल रही है।
इस दौरे में केंद्रीय कृषि सचिव एवं ICAR के प्रभारी महानिदेशक देवेश चतुर्वेदी सहित मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इजरायल दूतावास के अधिकारी भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: