राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

बीज पैकेट पर बीज की जानकारी देने के निर्देश जारी

14 अप्रैल 2025, नई दिल्ली: बीज पैकेट पर बीज की जानकारी देने के निर्देश जारी – केंद्रीय कृषि एवं किसान  कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली ने गत दिनों बीज पैकेट पर बीज  से संबंधित  जानकारी के प्रचार -प्रसार के संबंध में सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के लिए दिशा निर्देश जारी कर इनका कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है।

इस विभाग के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के अनुसार सभी बीज बेचने वाली एजेंसियों/कंपनियों को हर बीज पैकेट पर एक क्यूआर कोड करना आवश्यक कर दिया है , जो स्थानीय  भाषाओं  में अनुशंसित पैकेज ऑफ प्रैक्टिस की जानकारी से जुड़ा होगा। इसके अलावा जानकारी की एक मुद्रित प्रति बीज पैकेट के साथ प्रदान करना होगा। हालांकि विभाग द्वारा 100  ग्राम या उससे कम बीज वाले पैकेट को मुद्रित पत्रक रखने से छूट दी गई है। ऐसे पैकेट के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से जानकारी  प्रदान करना पर्याप्त रहेगा।

 केंद्रीय कृषि एवं किसान  कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से इन दिशा निर्देशों का कार्यान्वयन सुनिश्चित करने  के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध  किया गया  है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements