राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

इंसेक्टीसाइड इंडिया ने लांच किया किसान मोबाइल एप

इंदौर। देश में 15000-16000 करोड़ का एग्रो केमिकल्स बिजनेस है और लगभग इतनी ही राशि का निर्यात भी है। इस क्षेत्र में भारत का चौथा स्थान है, लेकिन उपयोग में 14वां स्थान है, क्योंकि किसान शिक्षित नहीं हैं। शो मस्ट गो ऑन…. इंसेक्टीसाइड इं.लि. का मोबाइल एप किसानों को शिक्षित कर नई राह दिखाएगा।
ख्यात कीटनाशक कंपनी इन्सेक्टीसाइड इं.लि. की डीलर कांफ्रेंस के दौरान किसान मोबाइल एप लांच करते हुए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजेश अग्रवाल ने उक्त बात कही।
इस अवसर पर वाइस प्रेसीडेंट श्री पी.सी. पब्बी, श्री संजय सिंह (ए.जी.एम) एवं श्री शिव आनन्द (सी एण्ड एफ) भी विशेष रूप से उपस्थित थे। श्री अग्रवाल ने डीलर्स को कंपनी की रीढ़ बताते हुए कहा कंपनी के विकास में उनका अहम रोल है। मोनोसिल, लीथल, थाइमेट, विक्टर, पल्सर, हकामा, नुवान, एक्सप्लोड और अब माइकोराजा जैसे उत्पादों ने गुणवत्ता के साथ कंपनी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। ट्रेक्टर ब्रांड ने कीटनाशकों के क्षेत्र में नई पहचान बनाई और कंपनी का टर्नओवर 1000 करोड़ सालाना तक पहुंचा है। हम मोबाइल एप पर 66,000 किसानों को जोडऩा चाहते हैं। इंसेक्टीसाइड इं.लि. देश की टाप-10 कंपनियों में से एक है। कंपनी की 1000 लोगों की टीम व 5000 डीलर्स हैं। कंपनी 2016 में 2 नये उत्पाद जापानी कंपनी के साथ देने जा रही है। कई उत्पाद अफ्रीका व खाड़ी देशों में निर्यात भी कर रही है।
इस अवसर पर श्री पब्बी ने कंपनी की विकास यात्रा पर प्रकाश डालते हुए बताया कंपनी आज 99 फार्मुलेशन्स को 350 पैकेजिंग में उपलब्ध करा रही है एवं 19 टेक्नीकल्स बना रही है। 5 निर्माण इकाइयां, 2 टेक्नीकल प्लांट एवं 2 आर. एण्ड डी. सेन्टर्स हैं, जिनको आईएसओ के अतिरिक्त सभी मानक मिले हैं।
कार्यक्रम में डीलर्स को इनाम वितरित किये गए, जिनमें शक्ति एग्रोटेक जबलपुर, अश्विनी कृषि केन्द्र छिंदवाड़ा, शीतल सीड्स, बेडिय़ा को प्रथम एलईडी 32 इंच, धनंजय सेल्स खण्डवा द्वितीय-फ्रीज, कन्हैयालाल रूसिया वारा सिवनी-24 इंच एलईडी, विनायक ट्रेडर्स कुक्षी समेत कई अन्य इनाम वितरित किए गए।
अतिथियों का स्वागत गायत्री ट्रेडर्स बडऩगर, गोठी फर्टिलाइजर्स इटारसी एवं श्री अखिलेश गुप्ता, करेली आदि ने किया। श्री संजय सिंह एवं श्री राजीव टिकू ने आभार माना। संचालन एरिया मैनेजर श्री मनीष सोनी ने किया।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *