राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

बागवानी में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, सेब-केसर की फसलों का भी होगा बीमा: शिवराज सिंह

10 जुलाई 2025, नई दिल्ली: बागवानी में आत्मनिर्भर बनेगा भारत, सेब-केसर की फसलों का भी होगा बीमा: शिवराज सिंह – केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (SKUAST-K), शालीमार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सेब, केसर सहित अन्य बागवानी फसलों पर हो रहे अनुसंधान कार्यों और नवाचारों का जायज़ा लिया और वैज्ञानिकों, किसानों व कृषि विद्यार्थियों से संवाद किया।

इस दौरान मंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने और खेती को लाभदायक बनाने का काम खेत में उतरे बिना संभव नहीं है, इसलिए वे लगातार खेतों और किसानों से मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के तहत वैज्ञानिकों को गांव-गांव भेजा गया, जहां उन्होंने किसानों से संवाद कर उनकी ज़मीनी समस्याएं जानीं और उनके नवाचारों को समझा।

जम्मू-कश्मीर के लिए खास योजनाएं

श्री चौहान ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की कृषि भूमि सेब और केसर जैसी फसलों के लिए बेहद उपयुक्त है और यहां क्लाइमेट चेंज के कारण ओलावृष्टि जैसी आपदाएं अक्सर नुकसान पहुंचाती हैं। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि राज्य की जरूरतों के मुताबिक योजनाओं में बदलाव किया जाएगा। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार की योजना है कि अब बागवानी फसलों का भी बीमा हो ताकि नुकसान की भरपाई हो सके।” प्रधानमंत्री जी की मंशा है कि हार्टिकल्चर फसल का भी बीमा हो, और हम यह सुनिश्चित करेंगे।”  

विदेशी सेब पर रोक, कश्मीर सेब को बढ़ावा

कृषि मंत्री ने कहा कि भारत को बागवानी के मामले में आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि विदेशों से फल क्यों आयात करें, जबकि भारत के पास खुद की उपज बढ़ाने की पूरी क्षमता है। उन्होंने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) को निर्देश दिए गए हैं कि सेब और केसर जैसी फसलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए नई किस्मों और तकनीकों पर शोध किया जाए। इसके साथ ही मंत्री ने बताया कि सरकार सेब के आयात पर ड्यूटी बढ़ाने जैसे कदम भी उठा सकती है, ताकि विदेशी फल महंगे हो जाएं और भारतीय किसानों का उत्पादन बाजार में बेहतर दाम पा सके।

Advertisement
Advertisement

ट्रांसपोर्टेशन की समस्या पर भी फोकस

शिवराज सिंह ने कहा कि कश्मीर के उत्पादों को जल्दी देश के बाकी हिस्सों में पहुंचाने के लिए रेल मंत्रालय से बातचीत की जाएगी। इससे सेब, केसर जैसी उत्पादों का बाजार और बेहतर होगा।

Advertisement
Advertisement

किसानों से जुड़ने का वादा

श्री चौहान ने संवाद के दौरान किसानों को भरोसा दिलाया कि वे सीधे उनके संपर्क में रह सकते हैं। उन्होंने कहा, “आपके और मेरे बीच सिर्फ एक फोन कॉल की दूरी है, ज़रूरत हो तो मैं दिल्ली में भी मिलने को तैयार हूं।” इसके अलावा, मंत्री ने विश्वविद्यालय में मधुमक्खी पालकों, नर्सरी संचालकों और कोल्ड स्टोरेज मालिकों से भी चर्चा की और बागवानी मूल्य श्रृंखला के हितधारकों से मिले सुझावों को सराहा। 

उन्होंने जीआई टैगिंग, किसानों को सब्सिडी और बागवानी विकास मिशन (MIDH) जैसी योजनाओं को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा जताए गए विश्वास के लिए आभार जताया और कहा कि सरकार किसानों की हर समस्या का समाधान गंभीरता से करेगी।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement