राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

भारत-ब्राजील में कृषि सहयोग पर चर्चा, गन्ना-इथेनॉल व्यापार बढ़ाने के संकेत

19 फ़रवरी 2025, नई दिल्ली: भारत-ब्राजील में कृषि सहयोग पर चर्चा, गन्ना-इथेनॉल व्यापार बढ़ाने के संकेत – ब्राजील के गोआस राज्य के गवर्नर महामहिम श्री रोनाल्डो कैआडो ने शुक्रवार को कृषि भवन, नई दिल्ली में भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री भागीरथ चौधरी से मुलाकात की। इस बैठक में गन्ना, इथेनॉल, दालों, कृषि अनुसंधान और डिजिटल खेती समेत विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई।

बैठक के दौरान श्री भागीरथ चौधरी ने कहा कि भारत और ब्राजील के बीच द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मंचों पर पहले से ही मजबूत संबंध हैं। उन्होंने इस बातचीत को कृषि उत्पादन बढ़ाने, खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोनों देशों के किसानों के लिए नए अवसर तलाशने का एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

गन्ना और इथेनॉल उत्पादन में संभावनाओं पर जोर

गवर्नर श्री रोनाल्डो कैआडो ने कहा कि भारत और गोआस राज्य में जलवायु और कृषि योग्य भूमि की समानता के कारण सहयोग के कई अवसर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि दोनों देश ज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के आदान-प्रदान के जरिए कृषि क्षेत्र में नवाचार कर सकते हैं। इस चर्चा में गन्ना और इथेनॉल उत्पादन को लेकर व्यापारिक संभावनाओं पर भी फोकस किया गया।

संयुक्त सचिव (अंतर्राष्ट्रीय सहयोग) श्री अजीत कुमार साहू ने ब्राजील के प्रतिनिधिमंडल को फसल बीमा, कृषि ऋण और डिजिटल कृषि अवसंरचना (डीपीआई) जैसी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

बैठक में ब्राजील के प्रतिनिधिमंडल के साथ गोआस राज्य के उच्च अधिकारी और उद्योग जगत के प्रतिनिधि भी शामिल थे, जबकि भारत की ओर से कृषि मंत्रालय के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements