भारत-अर्जेंटीना कृषि सहयोग पर अहम बैठक सम्पन्न: किसानों की आय, तकनीक और उत्पादकता बढ़ाने पर हुई चर्चा
17 जुलाई 2025, नई दिल्ली: भारत-अर्जेंटीना कृषि सहयोग पर अहम बैठक सम्पन्न: किसानों की आय, तकनीक और उत्पादकता बढ़ाने पर हुई चर्चा – भारत और अर्जेंटीना के बीच कृषि सहयोग को नई दिशा देने के लिए संयुक्त कार्य समूह (Joint Working Group) की दूसरी बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में भारत की ओर से कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव देवेश चतुर्वेदी ने वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। वहीं, अर्जेंटीना की ओर से कृषि, पशुधन और मत्स्य पालन सचिव सर्जियो इराटा ने सह-अध्यक्षता की। दोनों पक्षों ने कृषि और संबद्ध क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत बनाने के लिए इस बैठक को अहम बताया।
बैठक के दौरान सचिव देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि अर्जेंटीना भारत का एक महत्वपूर्ण साझेदार है। उन्होंने बताया कि दोनों देशों की साझेदारी ज्ञान, तकनीक और बेहतर कृषि प्रथाओं के आदान-प्रदान पर आधारित है, जिसका सीधा लाभ दोनों देशों के किसानों को मिलेगा। उन्होंने कृषि मशीनीकरण, कीट नियंत्रण, जलवायु-अनुकूल खेती और संयुक्त अनुसंधान जैसे क्षेत्रों में साझेदारी की संभावनाओं को रेखांकित किया।
अर्जेंटीना ने भारत के साथ रिश्ते को बताया अहम
अर्जेंटीना के सचिव श्री सर्जियो इराटा ने भी भारत के साथ साझेदारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कृषि मशीनीकरण, जीनोम एडिटिंग और पौध प्रजनन तकनीकों में विशेष रुचि जताई। साथ ही यह भी कहा कि दोनों देशों के पास कृषि उत्पादकता बढ़ाने और किसानों की आमदनी सुधारने की अपार संभावनाएं हैं।
भारत की कृषि उपलब्धियों की दी जानकारी
बैठक में डीए एंड एफडब्ल्यू के संयुक्त सचिव (पौध संरक्षण) श्री मुक्तानंद अग्रवाल ने भारत की कृषि प्रगति का खाका पेश किया। उन्होंने बताया कि भारत डिजिटल खेती, जलवायु अनुकूल कृषि पद्धतियों, जोखिम प्रबंधन और किसान क्रेडिट सुविधाओं को बढ़ावा दे रहा है।
बागवानी, मशीनीकरण से लेकर बाजार तक सहयोग पर चर्चा
बैठक में बागवानी, तिलहन और दलहन उत्पादन की पूरी मूल्य श्रृंखला, कृषि मशीनीकरण, सटीक कृषि, किसानों के लिए कार्बन क्रेडिट, जैव कीटनाशक, टिड्डी नियंत्रण और नई प्रजनन तकनीकों पर विशेष चर्चा की गई। इसके अलावा बाजार तक बेहतर पहुंच और किसानों के लिए आय के नए साधन विकसित करने पर भी सहमति बनी।
बैठक में शामिल हुए कई वरिष्ठ अधिकारी
इस महत्वपूर्ण बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR), पशुपालन एवं डेयरी विभाग और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। दोनों देशों के बीच कृषि सहयोग से जुड़ी यह बैठक भविष्य में किसान कल्याण और कृषि क्षेत्र की मजबूती के लिए मील का पत्थर साबित होने की उम्मीद है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


