आईसीएआर-आईएआरआई का पूसा कृषि विज्ञान मेला 22-24 फरवरी 2025 को
17 फ़रवरी 2025, नई दिल्ली: आईसीएआर-आईएआरआई का पूसा कृषि विज्ञान मेला 22-24 फरवरी 2025 को – आईसीएआर-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), नई दिल्ली का पूसा कृषि विज्ञान मेला (पीकेवीएम) 2025 22 से 24 फरवरी 2025के बीच आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष मेले की थीम “उन्नत कृषि – विकसित भारत” रखी गई है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। डॉ. हिमांशु पाठक, सचिव (डीएआरई) एवं महानिदेशक (आईसीएआर), उद्घाटन एवं समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगे।
इस वर्ष पीकेवीएम में मुख्य आकर्षण आईएआरआई द्वारा विकसित नई किस्मों और तकनीकों के जीवंत प्रदर्शन होंगे। इसके अलावा, आईएआरआई, आईसीएआर संस्थानों और निजी कृषि इनपुट सेक्टर की नवीनतम तकनीकों, उत्पादों और सेवाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
मेले के दौरान विभिन्न तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें किसान और वैज्ञानिक जलवायु अनुकूल कृषि, फसल विविधीकरण, डिजिटल कृषि, युवाओं और महिलाओं के लिए उद्यमिता विकास, कृषि विपणन, किसान संगठनों एवं स्टार्टअप्स, और किसानों की नवाचार पहल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे। इस कार्यक्रम की एक प्रमुख विशेषता पूसा बीज किस्मों की बिक्री होगी।
कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर इस आयोजन में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित रहेंगे। 24 फरवरी 2025 को आयोजित समापन सत्र के मुख्य अतिथि कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भगीरथ चौधरी होंगे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: