GST कटौती से बढ़ेगी किसानों की आय: मंत्री शिवराज बोले- नई दरें किसानों के लिए वरदान साबित होंगी
08 सितम्बर 2025, नई दिल्ली: GST कटौती से बढ़ेगी किसानों की आय: मंत्री शिवराज बोले- नई दरें किसानों के लिए वरदान साबित होंगी – केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि नई GST दरों और स्लैब से देश के कृषि क्षेत्र में बड़ा असर दिखाई देगा। खासतौर पर छोटे और मध्यम किसान इससे लाभान्वित होंगे क्योंकि कृषि उपकरणों पर GST दरें कम कर दी गई हैं, जिससे किसानों की लागत घटेगी और मुनाफा बढ़ेगा।
मंत्री ने बताया कि जैव-कीटनाशक और सूक्ष्म पोषक तत्वों पर GST घटाई गई है, जिससे जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा। किसान अब रासायनिक उर्वरकों के बजाय जैविक उर्वरकों की ओर अधिक आकर्षित होंगे।
डेयरी उत्पादों पर पूरी छूट
श्री चौहान ने बताया कि अब दूध और पनीर पर कोई GST नहीं लगेगा, जिससे आम आदमी को भी राहत मिलेगी और पशुपालक व दुग्ध उत्पादक किसानों को भी सीधा लाभ मिलेगा। मक्खन, घी और दूध के डिब्बों पर भी GST दरें घटाई गई हैं, जिससे स्वदेशी उत्पादों की बिक्री बढ़ेगी। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA सरकार लगातार जनता की ज़िंदगी आसान बनाने की कोशिश कर रही है। GST सुधारों के जरिए आम आदमी और किसानों को राहत दी जा रही है।
ट्रैक्टर पर कितनी होगी बचत?
मंत्री चौहान ने बताया कि GST में कटौती के बाद अब ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों की कीमतों में सीधी बचत किसानों को होगी:
1.35 HP ट्रैक्टर – पहले ₹6,50,000, अब ₹6,09,000, बचत ₹41,000
2.45 HP ट्रैक्टर – पहले ₹7,20,000, अब ₹6,75,000, बचत ₹45,000
3.50 HP ट्रैक्टर – पहले ₹8,50,000, अब ₹7,97,000, बचत ₹53,000
4.75 HP ट्रैक्टर – पहले ₹10,00,000, अब ₹9,37,000, बचत ₹63,000
कृषि उपकरण हुए सस्ते – अब कितनी बचत होगी?
कई कृषि यंत्रों की कीमतों में अब हजारों रुपये की राहत मिलेगी:
– पावर टिलर (13 HP) – बचत ₹11,875
– बहुफसली थ्रेशर (4 टन) – बचत ₹14,000
– धान रोपण यंत्र (4 पंक्ति) – बचत ₹15,400
– पावर वीडर (7.5 HP) – बचत ₹5,495
– सीड कम फर्टिलाइज़र ड्रिल (11 टाइन) – बचत ₹10,500
– 14 फीट कटर बार – बचत ₹1,87,500
– स्ट्रॉ रीपर (5 फीट) – बचत ₹21,875
– हैप्पी सीडर (10 टाइन) – बचत ₹10,625
– सुपर सीडर (8 फीट) – बचत ₹16,875
– रोटावेटर (6 फीट) – बचत ₹7,812
– स्क्वायर बेलर (6 फीट) – बचत ₹93,750
– मल्चर (8 फीट) – बचत ₹11,562
– ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर (400 लीटर) – बचत ₹9,375
जैविक खेती और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा
मंत्री ने बताया कि अब जैविक खेती के लिए आवश्यक इनपुट जैसे कीटनाशक और सूक्ष्म पोषक तत्व सस्ते हुए हैं। रासायनिक उर्वरकों के विकल्प जैसे अमोनिया, सल्फ्यूरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड पर भी GST को 18% से घटाकर 5% कर दिया गया है।
महिला SHG और लखपति दीदी को मिलेगा लाभ
गांवों में महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप्स (SHGs) जैसे कि लखपति दीदी कार्यक्रम से जुड़ी महिलाएं अब और अधिक कमाई कर सकेंगी क्योंकि हस्तशिल्प, चमड़े के सामान और दुग्ध उत्पाद सस्ते होंगे।
फूड प्रोसेसिंग, शहद, मछली पालन पर भी राहत
फल, सब्ज़ियों की प्रोसेसिंग, मेवे और तैयार संरक्षित खाद्य पदार्थों पर GST कम हुआ है। प्राकृतिक शहद और संरक्षित मछली उत्पादों पर कर की दरें घटी हैं। साथ ही फिश फार्मिंग, जो अब खेतों में भी की जा रही है, उससे जुड़े किसान लाभान्वित होंगे।
ऊर्जा आधारित उपकरण और सिंचाई प्रणाली सस्ती
सौर ऊर्जा आधारित उपकरण अब सस्ते होंगे क्योंकि उन पर GST 12% से घटाकर 5% कर दी गई है। ड्रिप इरीगेशन और स्प्रिंकलर जैसे सिंचाई उपकरणों पर भी GST कम किया गया है। इससे “पर ड्रॉप मोर क्रॉप” जैसी सरकारी योजनाओं को भी बढ़ावा मिलेगा।
ग्रामीण विकास के लिए सीमेंट और लोहा सस्ता
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनने वाले मकानों में अब सीमेंट और लोहा सस्ता मिलेगा, जिससे गरीबों के लिए घर बनाना आसान हो जाएगा। गांवों में बनने वाले स्कूल, आंगनवाड़ी, पंचायत भवन आदि की लागत भी घटेगी।
मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि GST दरों में बदलाव से बाजार में मांग बढ़ेगी और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्तमंत्री का इस फैसले के लिए आभार जताया।
समग्र विकास और इन्टीग्रेटेड फार्मिंग की ओर कदम
उन्होंने कहा कि इन सुधारों से देश इन्टीग्रेटेड फार्मिंग की दिशा में बढ़ेगा – जिसमें किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन, मधुमक्खी पालन, मछली पालन, कृषि वानिकी आदि में भी भागीदारी करेगा। इन सारे कदमों से देश की खेती और किसानों की आय में निश्चित रूप से बढ़ोतरी होगी।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture