राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

सरकार किसानों और पशुधन क्षेत्र की बेहतरी के लिए कर्मचारियों के सुझावों पर करेगी विचारः श्री रूपाला 

02 फरवरी 2024, नई दिल्ली: सरकार किसानों और पशुधन क्षेत्र की बेहतरी के लिए कर्मचारियों के सुझावों पर करेगी विचारः श्री रूपाला – केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री परशोत्तम रूपाला ने 28 फरवरी 2024 को नई दिल्ली के कृषि भवन में मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के समूह ‘बी’ और ‘सी’ के अधिकारियों के साथ बातचीत की। निर्णय लेने की प्रक्रिया और जन केंद्रित शासन मॉडल को लागू करने में कर्मचारियों को शामिल करने की नीति के अनुरुप, मंत्रालय ने एक संवादात्मक सत्र का आयोजन किया। बैठक में पशुपालन एवं डेयरी विभाग सचिव के साथ-साथ विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित हुए।

बैठक में, श्री परशोत्तम रूपाला ने समूह ‘बी’ और ‘सी’ के अधिकारियों से सुझाव मांगे, जो योजनाओं की बेहतरी के लिए और मंत्रालयों द्वारा प्रभावी कार्यान्वयन की दिशा में सरकार के कार्य में सहायता प्रदान करेंगे। श्री रूपाला ने कहा कि सरकार किसानों और पशुधन क्षेत्र की बेहतरी के लिए कर्मचारियों के सुझावों पर विचार करेगी।

केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि दोनों विभागों के सुझावों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements