जम्मू-कश्मीर के किसानों के लिए खुशखबरी: धान और मक्का की फसल पर मिलेगा बीमा कवर, अंतिम तारीख 31 जुलाई
22 जुलाई 2025, नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के किसानों के लिए खुशखबरी: धान और मक्का की फसल पर मिलेगा बीमा कवर, अंतिम तारीख 31 जुलाई – जम्मू-कश्मीर के किसानों के लिए राहत भरी खबर है। खरीफ 2025 सीजन के लिए धान और मक्का की फसलें अब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत बीमा सुरक्षा के दायरे में आ गई हैं। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने इसके लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 तय की है।
सरकार का कहना है कि फसल बीमा योजना का उद्देश्य किसानों की मेहनत की सुरक्षा करना है ताकि प्राकृतिक आपदा, सूखा, अत्यधिक वर्षा या अन्य नुकसान की स्थिति में उन्हें आर्थिक सहारा मिल सके।
घर बैठे कराएं पंजीकरण
किसान भाई-बहन आसानी से मोबाइल फोन या सरकारी पोर्टल के जरिए घर बैठे ही अपना पंजीकरण कर सकते हैं। सरकार ने इसके लिए पीएम फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmfby.gov.in और हेल्पलाइन नंबर 14447 जारी किया है।
इसके अलावा किसान व्हाट्सऐप चैटबॉट नंबर 7065514447 पर मैसेज भेजकर भी फसल बीमा की जानकारी और पंजीकरण की प्रक्रिया जान सकते हैं। वहीं ‘क्रॉप इंश्योरेंस ऐप’ की मदद से भी किसान आसानी से पंजीकरण कर सकते हैं।
फसल बीमा से मिलेगा सुरक्षा कवच
खरीफ सीजन में धान और मक्का उगाने वाले किसानों के लिए यह योजना एक बड़ी राहत लेकर आई है। अब मौसम या अन्य प्राकृतिक आपदाओं से फसल को हुए नुकसान पर किसानों को आर्थिक सहायता मिलेगी। सरकार का संदेश साफ है “फसल बीमा कराओ, सुरक्षा कवच पाओ।” किसान अपनी फसलों का बीमा कराकर अपनी मेहनत को सुरक्षित कर सकते हैं।
किसान ये दो चीजें जरूर रखें याद
1. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2025
2. बीमा फसलेः मक्का और धान
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: