राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

FADA रिपोर्ट: मई 2025 में ट्रैक्टर बिक्री में 2.75% की जोरदार उछाल, बिके 71,992 यूनिट

05 जुलाई 2025, नई दिल्ली: FADA रिपोर्ट: मई 2025 में ट्रैक्टर बिक्री में 2.75% की जोरदार उछाल, बिके 71,992 यूनिट – फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने मई 2025 के वाहन बिक्री (रिटेल) आंकड़े जारी किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों की बढ़ती आमदनी और मजबूत ग्रामीण बाजार की वजह से ट्रैक्टर और दोपहिया वाहनों की बिक्री में अच्छा इजाफा हुआ है। मई 2025 में ट्रैक्टर बिक्री में 2.75% की बढ़त दर्ज की गई है।

इस वृध्दि की मुख्य वजह रबी सीजन की अच्छी पैदावार, समय पर मानसून की शुरुआत और सरकार द्वारा किसानों को दिए गए MSP में बढ़ोतरी जैसे राहत उपाय माने जा रहे हैं। खासतौर पर ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में ट्रैक्टरों की मांग बढ़ी है, जिससे ट्रैक्टर निर्माता कंपनियों और डीलरों को अच्छा कारोबार मिला है।

ट्रैक्टर बिक्री में 2.75% की बढ़त

मई 2025 में देशभर में 71,992 ट्रैक्टर बिके, जबकि मई 2024 में यह आंकड़ा 70,063 यूनिट था। इस तरह साल-दर-साल बिक्री में 2.75% की बढ़त दर्ज की गई है। FADA का कहना है कि यह बढ़ोतरी इस बात का संकेत है कि खेती-किसानी में निवेश बढ़ रहा है और किसानों की क्रय शक्ति (खरीदने की ताकत) भी मजबूत हो रही है।

बिक्री बढ़ने की मुख्य वजहें

1. मजबूत रबी फसल से किसानों की आमदनी बढ़ी।
2. सरकार द्वारा MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) में की गई बढ़ोतरी ने किसानों को राहत दी।
3. समय पर मानसून की शुरुआत की उम्मीद ने बाजार में सकारात्मक माहौल बनाया।
इन कारणों से ग्रामीण और अर्ध-शहरी इलाकों में ट्रैक्टर की मांग बढ़ी, जिससे डीलरों और निर्माता कंपनियों को अच्छा व्यापार मिला।

FADA अध्यक्ष सी.एस. विग्नेश्वर ने कहा, “ग्रामीण बाजारों में नकदी प्रवाह सुधरा है और खेती-किसानी से जुड़ी गतिविधियां तेज़ हुई हैं। इससे ट्रैक्टर जैसे कृषि उपकरणों की मांग में मजबूती आई है।”

दोपहिया वाहनों की बिक्री में 7.3% की तेजी

मई 2025 में दो-पहिया वाहनों की बिक्री भी 7.3% बढ़कर 16.5 लाख यूनिट पहुंच गई। यह बढ़त विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में शादी-विवाह के सीजन, खेतों तक नियमित आवाजाही की जरूरत और फाइनेंस की बेहतर सुविधाओं की वजह से दर्ज की गई।

ग्रामीण भारत की मजबूत भूमिका

रिपोर्ट के अनुसार, ट्रैक्टर बिक्री में ग्रामीण इलाकों में 3.58% की वृद्धि हुई, जबकि शहरी क्षेत्रों में इसमें हल्की गिरावट देखी गई। इससे यह साफ होता है कि ट्रैक्टर की असली मांग गांवों और किसान परिवारों से आ रही है।

कार और भारी वाहनों की बिक्री घटी

वहीं दूसरी ओर, मई 2025 में यात्री कारों (Passenger Vehicles) की बिक्री में 3.1% की गिरावट आई। इसकी वजह सीमावर्ती राज्यों (जैसे जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात) में तनावपूर्ण हालात, महंगाई और कमजोर फाइनेंसिंग मानी जा रही है।

आगे की स्थिति कैसी रहेगी?

FADA का कहना है कि जून 2025 में यदि मानसून सामान्य से बेहतर रहता है (IMD अनुमान: 106% बारिश), और सरकार द्वारा खरीफ फसलों के MSP में की गई 3% की बढ़ोतरी का असर जारी रहता है, तो ट्रैक्टर और दोपहिया वाहनों की मांग और भी ज्यादा बढ़ सकती है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org