राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

केंद्र सरकार ने प्याज की कीमतों पर लगाई लगाम, निर्यात पर तय किया 800 डॉलर प्रति टन का एमईपी

30 अक्टूबर 2023, नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने प्याज की कीमतों पर लगाई लगाम, निर्यात पर तय किया 800 डॉलर प्रति टन का एमईपी – प्याज के दाम में लगातार वृध्दि को देखते हुए केंद्र सरकार ने कीमतो पर लगाम लगाने के लिए एक अहम फैसला लिया हैं। 

सरकार ने रविवार को प्याज के निर्यात के लिए न्यूनतम 800 डॉलर यानि करीब 67 हजार रूपये प्रति टन का भाव (एमईपी) फिक्स कर दिया हैं। सरकार बफर के लिए 2 लाख टन अतिरिक्त प्याज खरीदेगी। सरकार का यह साल फैसला आखिरी यानी 31 दिसंबर तक लागू रहेगा।

Advertisement
Advertisement

घरेलू उपभोक्ताओं के लिए किफायती कीमतों पर प्याज की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने के लिए यह एमईपी फिक्स किया गया है, क्योंकि प्याज के निर्यात की मात्रा पर अंकुश लगाने से भंडारित रबी 2023 प्याज की मात्रा में कमी आ रही है।

बफर के लिए खरीदी जायेगी 2 लाख टन अतिरिक्त प्याज

प्याज निर्यात पर एमईपी लगाने के फैसले के साथ, सरकार ने बफर के लिए अतिरिक्त 2 लाख टन प्याज की खरीद की भी घोषणा की है, जो पहले से खरीदे गए 5 लाख टन से अलावा होगी।

Advertisement8
Advertisement
सरकार 25 रूपये/किलो की दर से बेच रही प्याज

देश भर के प्रमुख खपत केंद्रों में अगस्त के दूसरे सप्ताह से बफर से प्याज का निरंतर निपटान किया गया है तथा एनसीसीएफ और नेफेड द्वारा संचालित मोबाइल वैन के माध्यम से खुदरा उपभोक्ताओं को 25 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से आपूर्ति भी की गई है।

Advertisement8
Advertisement
बफर से 1 लाख से अधिक प्याज का निपटान

अब तक बफर से लगभग 1.70 लाख मीट्रिक टन प्याज का निपटान किया जा चुका है। उपभोक्ताओं के लिए कीमतों को नियंत्रित करने तथा प्याज किसानों को लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करने के लिए बफर से प्याज की निरंतर खरीद की जाती है और निपटान किया जाता है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements
Advertisement5
Advertisement