सरकारी योजनाएं (Government Schemes)राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

कृषि क्षेत्र में कार्बन ट्रेडिंग: किसानों के लिए नए अवसर

29 जुलाई 2024, नई दिल्ली: कृषि क्षेत्र में कार्बन ट्रेडिंग: किसानों के लिए नए अवसर – कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने कृषि क्षेत्र में कार्बन ट्रेडिंग तंत्र को सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सरकार ने दिसंबर 2023 में कार्बन क्रेडिट ट्रेडिंग योजना को अधिसूचित किया, जिसके तहत कृषि क्षेत्र को भी शामिल किया गया है।

इस योजना के तहत, संस्थाएं और किसान ग्रीनहाउस गैस (जीएचजी) शमन परियोजनाओं को पंजीकृत करके कार्बन क्रेडिट प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं। इन प्रमाणपत्रों को प्राप्त करने के लिए, उन्हें स्वीकृत प्रक्रियाओं के अनुसार आवश्यक मानदंडों को पूरा करना होगा।

किसानों के लिए नई रूपरेखा

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने छोटे और सीमांत किसानों को कार्बन क्रेडिट का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए स्वैच्छिक कार्बन बाजार (वीसीएम) तैयार किया है। इस पहल से किसानों की आय बढ़ेगी और पर्यावरण के अनुकूल कृषि पद्धतियों की स्वीकार्यता में तेजी आएगी। किसान टिकाऊ कृषि पद्धतियों को अपनाकर कार्बन क्रेडिट से अतिरिक्त आय अर्जित कर सकेंगे। इसके साथ ही उन्हें मिट्टी, पानी, जैव विविधता आदि जैसी बेहतर प्राकृतिक पूंजी के मामले में भी लाभ मिलेगा।

वीसीएम रूपरेखा के मुख्य उद्देश्य

वीसीएम रूपरेखा का मुख्य उद्देश्य हितधारकों को जागरूक बनाना और उनका क्षमता निर्माण करना, किसानों को टिकाऊ कृषि पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रेरित करना है। आगे चलकर यह सतत विकास लक्ष्यों में योगदान देगा, ग्रामीण आजीविका में सहायता प्रदान करेगा और कृषि में लचीलापन बढ़ाएगा।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर के माध्यम से यह जानकारी दी।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements