ICAR- केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान हिसार की क्लोनिंग तकनीक से एक नर भैंस का जन्म
20 जनवरी 2023, नई दिल्ली: ICAR- केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान हिसार की क्लोनिंग तकनीक से एक नर भैंस का जन्म – क्लोनिंग के क्षेत्र में अपनी सफलता को जारी रखते हुए, ICAR-केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान, हिसार के वैज्ञानिकों ने ओवम पिक अप (Ovum Pick Up) और इन-विट्रो (In-Vitro Embryo) भ्रूण निषेचन के माध्यम से एक नर भैंस बछड़ा (वीर गौरव) प्रजनन करवा कर एक और उपलब्धि हासिल की है।
OPU-IVEP क्लोन बैल (हिसार गौरव) और कुलीन मादा भैंस के वीर्य से यह सफलता प्राप्त हुई है .इस तकनीक का उपयोग करके बेहतर नर और मादा भैंस का प्रजनन किया जा सकता है, जो नस्ल को आनुवंशिक रूप से सुधारने में उपयोगी होगा।
आईसीएआर-सीआईआरबी के निदेशक डॉ. टी. के. दत्ता ने कहा, “ओपीयू-आईवीईपी ने बेहतर नर और मादा भैंस जर्मप्लाज्म उत्पादन और प्रसार के रास्ते खोल दिए हैं।
डॉ. सज्जन सिंह, हेड एनिमल फिजियोलॉजी और रिप्रोडक्शन डिवीजन, ICAR-CIRB ने कहा कि बेहतर मादा संतान पैदा करने के लिए सेक्सड सीमेन तकनीक को इस प्रक्रिया से जोड़ा जा सकता है।
टीम के सदस्यों में डॉ. जेरोम, डॉ. आरके शर्मा, डॉ. पीएस यादव, डॉ. डी कुमार, डॉ. मीती, डॉ. राजेश और डॉ. रूपाली शामिल थे, जिन्होंने इस उपलब्धि के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |
इस प्रयास में NDDB के विशेषज्ञ डॉ. गोरानी और डॉ. लयेक की विशेषज्ञता प्रशंसनीय है। इससे पहले, ICAR-CIRB ने संतति परीक्षित सांड (PT4354) का क्लोन (हिसार गौरव) तैयार किया था।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूं की फसल में बालियां निकलकर दूध भरने की अवस्था है, इस वक्त क्या-क्या विशेष करें ताकि अच्छा उत्पादन मिल सके
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )