भारत बीज ब्रांड: क्या किसानों को मिलेगा सस्ते और अच्छे बीजों का फायदा?
27 मार्च 2025, नई दिल्ली: भारत बीज ब्रांड: क्या किसानों को मिलेगा सस्ते और अच्छे बीजों का फायदा? – सहकारिता मंत्रालय ने भारतीय बीज सहकारी समिति लिमिटेड (बीबीएसएसएल) की स्थापना की है, जिसका मकसद ‘भारत बीज’ ब्रांड के तहत किसानों को किफायती और गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराना है। यह कदम बहुराज्य सहकारी सोसाइटी (एमएससीएस) अधिनियम, 2002 के तहत उठाया गया है। बीबीएसएसएल के जरिए बीजों का उत्पादन, खरीद और वितरण सहकारी नेटवर्क के माध्यम से किया जाएगा। अब तक 19,674 सहकारी समितियां इस पहल से जुड़ चुकी हैं, जिनमें झारखंड की 334 समितियां शामिल हैं.
सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में बताया कि बीबीएसएसएल ने झारखंड सरकार से बीज लाइसेंस हासिल कर लिया है। उनका दावा है कि इसकी लॉजिस्टिक्स व्यवस्था झारखंड के दूरदराज और ग्रामीण इलाकों में भी किसानों को समय पर बीज मुहैया कराएगी। हालांकि, यह व्यवस्था कितनी प्रभावी होगी, यह आने वाले दिनों में ही पता चलेगा।
किसानों तक पहुंच बढ़ाने की योजना
बीबीएसएसएल ने छोटे और सीमांत किसानों के बीच ‘भारत बीज’ को लोकप्रिय बनाने के लिए कई कदम उठाने का फैसला किया है। इसमें सोशल मीडिया और वेबसाइट के जरिए जागरूकता अभियान, किसानों की बैठकें, क्षेत्रीय कार्यशालाएं, सेमिनार और प्रदर्शनियां शामिल हैं। राज्य कृषि विभाग भी अपने स्तर पर प्रशिक्षण सत्र, वर्कशॉप और फील्ड प्रदर्शन जैसे कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। सवाल यह है कि क्या ये प्रयास वास्तव में जमीनी स्तर पर बदलाव ला पाएंगे?
बीज की गुणवत्ता को नियंत्रित करने के लिए बीज अधिनियम, 1966 और बीज (नियंत्रण) आदेश, 1983 जैसे कानून पहले से मौजूद हैं। ये कानून राज्य सरकारों को नकली या घटिया बीजों की बिक्री रोकने का अधिकार देते हैं। इसके अलावा, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने 19 अप्रैल, 2023 को ‘साथी’ पोर्टल शुरू किया था, जो बीज की ट्रेसेबिलिटी को ट्रैक करता है। इस पोर्टल के जरिए प्रजनक से लेकर प्रमाणित बीज तक की पूरी श्रृंखला पर नजर रखने की योजना है। इसमें निजी बीज डीलर और वितरक भी शामिल हैं।
बीज उत्पादन का ढांचा
कृषि मंत्रालय हर साल राज्य सरकारों और निजी कंपनियों को उनकी मांग के आधार पर प्रजनक बीज आवंटित करता है। इन बीजों से आधार और प्रमाणित बीज तैयार किए जाते हैं, जो बाद में किसानों तक पहुंचते हैं। बीबीएसएसएल भी इसी ढांचे का हिस्सा बनकर भारत बीज ब्रांड को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: