राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

उर्वरक व्यापार नियमों में संशोधन करने केंद्रीय राज्यमंत्री से अपील

9 जनवरी 2023,  नई दिल्ली ।  उर्वरक व्यापार नियमों में संशोधन करने केंद्रीय राज्यमंत्री से अपील – बीड़  (महाराष्ट्र) प्रवास पर आए केंद्रीय उर्वरक राज्य मंत्री श्री भगवंत खुवा को उर्वरक व्यापार में व्यापारियों को आ रही परेशानियों से अवगत कराते हुए उन्हें एग्रो इनपुट्स डीलर एसोसिएशन नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनमोहन कलंत्री ने ज्ञापन सौंपा ।

केंद्रीय मंत्री को बताया कि पिछले कई वर्षों से उर्वरक निर्माता कंपनियों ने फास्फेटिक उर्वरकों पर डीलर मार्जिन नहीं बढ़ाये जाना, उर्वरक नियंत्रण आदेश 1995 में संशोधन, इनकम टैक्स नियम शिथिलता, पीओएस मशीन के अंतर्गत टॉप 20 की मासिक सूची को तत्काल बंद किया जावे, टेकिंग प्रथा खत्म की जावे, यूरिया दूरदराज क्षेत्रों में एफ ओ आर. आधार पर उपलब्ध हो जैसी मांगों का ज्ञापन में उल्लेख किया गया है।

Advertisement
Advertisement

एसोसिएशन ने केंद्रीय मंत्री से मांग की है कि जब भी उर्वरक नियंत्रण आदेश 1995 में संशोधन किया जाए तब व्यापारियों के सुझावों को शामिल किया जाए जिससे उर्वरक व्यवसाय सुगमता से होगा और  किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराने में परेशानी भी नहीं आयेगी।

महत्वपूर्ण खबर: महिलाओं के निर्विरोध चुने जाने पर 15 लाख का मिलेगा पुरस्कार

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement