राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

अमित शाह ने राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड का किया उद्घाटन: कहा- अगले 3 सालों में 7,000 रुपए तक बढ़ेंगे हल्दी के दाम

01 जुलाई 2025, नई दिल्ली: अमित शाह ने राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड का किया उद्घाटन: कहा- अगले 3 सालों में 7,000 रुपए तक बढ़ेंगे हल्दी के दाम – हल्दी किसानों के लिए बड़ी राहत और आर्थिक मजबूती की ओर एक नया कदम उठाते हुए, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के निज़ामाबाद में राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के मुख्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने घोषणा की कि आने वाले तीन वर्षों में हल्दी के दामों में ₹7,000 तक की बढ़ोतरी की संभावनाएं हैं, जिससे किसानों की आमदनी में बड़ा इजाफा होगा और भारतीय हल्दी को वैश्विक बाज़ार में नई पहचान मिलेगी।

अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हल्दी किसानों की दशकों पुरानी मांग को पूरा करते हुए हल्दी बोर्ड की स्थापना की है। उन्होंने कहा, “निज़ामाबाद और आसपास के जिले लंबे समय से हल्दी उत्पादन के केंद्र रहे हैं, लेकिन उन्हें कभी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार तक सीधी पहुंच नहीं मिल पाई। अब यह स्थिति बदलेगी।”  

हल्दी को मिलेगा वैश्विक मंच

शाह ने कहा कि राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड अब हल्दी की पैकिंग, ब्रांडिंग, मार्केटिंग और निर्यात की पूरी व्यवस्था संभालेगा। इससे किसानों को बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी और उपज का बेहतर मूल्य सीधे उनके हाथ में पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि 2025 में हल्दी का दाम ₹18,000–₹19,000 प्रति क्विंटल रहा और सरकार का प्रयास है कि अगले तीन वर्षों में यह ₹25,000–₹26,000 प्रति क्विंटल तक पहुंचे।

2030 तक 1 बिलियन डॉलर निर्यात का लक्ष्य

अमित शाह ने बताया कि केंद्र सरकार ने 2030 तक हल्दी का निर्यात 1 बिलियन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में भारत की हल्दी की औषधीय विशेषताओं का प्रचार, वैश्विक मानकों के अनुसार पैकिंग और किसानों का कौशल विकास प्राथमिकता में है।

तेलंगाना के कई जिले बनेंगे हल्दी हब

शाह ने बताया कि निज़ामाबाद, जग्तियाल, निर्मल और कामारेड्डी जैसे जिले देश के प्रमुख हल्दी उत्पादक क्षेत्र हैं और अब इन्हें वैश्विक व्यापार का केंद्र बनाने की तैयारी है। वर्ष 2023-24 में 3 लाख हेक्टेयर में हल्दी की खेती कर 10.74 लाख टन उत्पादन हुआ है।

बोर्ड किसानों को देगा प्रशिक्षण और तकनीकी सहायता

हल्दी बोर्ड न केवल मार्केटिंग और निर्यात का काम करेगा बल्कि किसानों को फसल कटाई, प्रोसेसिंग, गुणवत्ता मानक और जीआई टैगिंग जैसे विषयों पर प्रशिक्षण भी देगा। इससे एक्सपोर्ट के लिए जरूरी क्वालिटी सुनिश्चित की जा सकेगी।

अन्य योजनाओं का भी ज़िक्र

अमित शाह ने यह भी बताया कि सरकार ने किसानों की मदद के लिए नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट लिमिटेड (NCEL) और नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक लिमिटेड (NCOL) की भी स्थापना की है, ताकि ऑर्गेनिक हल्दी के उत्पादक किसानों को भी सीधा लाभ मिल सके। इस अवसर पर केन्द्रीय कोयला और खनन मंत्री जी. किशन रेड्डी और केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री श्री बंडी संजय कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements