हर मंगलवार किसानों से मिलेंगे कृषि मंत्री, अक्टूबर से नई योजनाओं की शुरुआत
20 सितम्बर 2024, नई दिल्ली: हर मंगलवार किसानों से मिलेंगे कृषि मंत्री, अक्टूबर से नई योजनाओं की शुरुआत – केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों की उपलब्धियां गिनाईं। अक्टूबर से ‘किसान चौपाल-लैब टू लैंड’ योजना की शुरुआत होगी, जिसके तहत वैज्ञानिक सीधे खेतों में जाकर किसानों से संवाद करेंगे। हर मंगलवार को कृषि मंत्री खुद किसानों और किसान संगठनों से मिलेंगे, जिससे कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।
श्री शिवराज चौहान ने बताया कि ‘डिजिटल कृषि मिशन’ के तहत किसानों को डिजिटल पहचान मिलेगी, जबकि किसान सम्मान निधि में छूटे 25 लाख नए किसानों के नाम भी जोड़े गए हैं। यूरिया और डीएपी पर भारी सब्सिडी के साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड से आसान ऋण की सुविधा मिल रही है। प्राकृतिक खेती और बागवानी में भी नए कदम उठाए गए हैं, साथ ही फसलों की 109 नई किस्में जारी की गई हैं। किसान सम्मान निधि में छूटे हुए 25 लाख किसानों के नए नाम भी जोड़े गए हैं। श्री शिवराज ने कहा कि 140 करोड़ की आबादी को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराना बड़ी जिम्मेदारी है। उत्पादन बढ़ाने के लिए समय पर यूरिया उपलब्ध करवाया जा रहा है और सब्सिडी का भुगतान किसानों के सीधे खाते में भेजा रहा है। यूरिया की एक बोरी पर 2366 रुपये की लागत आती है, लेकिन किसानों को यह 266 रुपये में दी जा रही है। डीएपी की बोरी 2433 रुपये में आती है, किंतु किसानों को 1350 रुपये में दी जा रही है। पिछले वर्ष 1.94 लाख करोड़ की उर्वरक सब्सिडी दी गई है। किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये सस्ता व आसान ऋण मिल रहा है। प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए अनुसंधान के साथ तेजी से काम चल रहा है। फसलों की 109 नई किस्में जारी की गईं हैं, जो जलवायु के अनुकूल, कीट प्रतिरोधी एवं अधिक उपज देने वाली हैं। बागवानी फसलों के अधिक उत्पादन का प्रयास किया जा रहा है।
फसल बीमा योजना में किसानों का बढ़ता भरोसा: कृषि मंत्री ने बताया कि फसल बीमा योजना के प्रति किसानों का विश्वास मजबूत हो रहा है। चावल, दलहन, तिलहन और श्रीअन्न की बुवाई क्षेत्र में वृद्धि हुई है, जिससे उत्पादन में भी सुधार की उम्मीद है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: