राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

विकास का पहला इंजन बनी कृषि, बजट को बताया संतुलित- अजय एस. श्रीराम

04 फ़रवरी 2025, नई दिल्ली: विकास का पहला इंजन बनी कृषि, बजट को बताया संतुलित- अजय एस. श्रीराम – डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के चेयरमैन और सीनियर मैनेजिंग डायरेक्टर अजय एस. श्रीराम ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट को संतुलित और जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट कर रियायतों और दीर्घकालिक निवेशों का एक रणनीतिक मिश्रण है, जिसमें वित्तीय अनुशासन बनाए रखते हुए निर्यात, ग्रामीण समृद्धि, कृषि और उपभोक्ता खर्च जैसे अहम क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है।

अजय एस. श्रीराम, डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के चेयरमैन और सीनियर मैनेजिंग डायरेक्टर

वित्त मंत्री ने कर रियायतों और दीर्घकालिक लाभों के बीच संतुलन बनाए रखते हुए एक जिम्मेदार और संतुलित बजट पेश किया है,” श्रीराम ने कहा। उन्होंने कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता देने के फैसले की सराहना की, जिसे वित्त मंत्री ने “विकास का पहला इंजन” करार दिया है।

Advertisement
Advertisement

श्रीराम ने राष्ट्रीय उच्च उपज बीज मिशन” और कपास उत्पादकता मिशन” की विशेष रूप से प्रशंसा की। उन्होंने कृषि अनुसंधान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस पर किया गया निवेश लंबे समय में अधिक लाभदायक साबित होता है। ऐसे प्रयासों का पूरा लाभ तभी मिलेगा जब सार्वजनिक और निजी अनुसंधान के बीच बेहतर सहयोग होराज्यों में नीतियां समान हों और नए बीजों की समय पर मंजूरी मिले,” उन्होंने जोड़ा।

श्रीराम ने यह भी जोर दिया कि भारत को आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने में प्रतिस्पर्धी बनाए रखने के लिए इन पहलों को प्रभावी रूप से लागू करना जरूरी है, जिससे कृषि क्षेत्र में सतत विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisement8
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement