जानिए कृषि में कौन से काम आप कर सकते हैं लॉक डाउन में
जानिए , कृषि में कौन से काम आप कर सकते हैं लॉक डाउन में
लॉकडाउन के दौरान कटाई और बुवाई मौसम के मद्देनजर कृषि कार्यों के लिए भारत सरकार ने इन कामों को लॉकडाउन में भी छूट दी है । ये हैं –
• एमएसपी पर उपज ख़रीदी के समस्त कामों सहित कृषि उत्पादों की खरीद
• खेत में किसानों और खेतहर श्रमिकों द्वारा खेती के काम
• मंडियों का संचालन
• राज्य सरकार/केन्द्र शासित प्रदेश प्रशासन द्वारा किसानों/किसानों के समूहों, एफपीओ और सहकारिता के साथ प्रत्यक्ष विपणन में शामिल मंडियाँ।
• बीज, उर्वरक और कीटनाशकों के लिए दुकानें
• बीज, उर्वरक और कीटनाशकों कारखाने व पैकेजिंग इकाइयाँ
• कृषि मशीनरी वाले कस्टम हायरिंग सेंटर (सीएचसी)
• कंबाइन हार्वेस्टर और अन्य कृषि/उपकरणों ,बुवाई मशीनों की राज्य में और अंतर-राज्यीय आवाजाही
• कोल्ड स्टोरेज और वेयरहाउसिंग सेवाएं
• फ़ूड प्रॉसेसिंग, पैकेजिंग इकाईयां
• आवश्यक वस्तुओं के लिए परिवहन
• कृषि मशीनरी की दुकानें, इनके स्पेयर पार्ट्स और मरम्मत की दुकानें खुली रहेंगी
• 50 प्रतिशत श्रमिकों के साथ चाय उद्योग और वृक्षारोपण।