विजयवाड़ा में पशुधन और डेयरी आंकड़ों पर राष्ट्रीय मंथन, भविष्य की रणनीति पर होगी चर्चा
22 जनवरी 2026, नई दिल्ली: विजयवाड़ा में पशुधन और डेयरी आंकड़ों पर राष्ट्रीय मंथन, भविष्य की रणनीति पर होगी चर्चा – केंद्र सरकार के मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के अंतर्गत पशुपालन और डेयरी विभाग (डीएएचडी) 22 और 23 जनवरी, 2026 को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में टेक्निकल कमेटी ऑफ डायरेक्शन (टीसीडी) की वार्षिक बैठक आयोजित कर रहा है। इस दो दिवसीय बैठक का उद्देश्य देश में पशुधन उत्पादन से जुड़े आंकड़ों की गुणवत्ता में सुधार करना और भविष्य की रणनीति तय करना है।
टीसीडी एक महत्वपूर्ण तकनीकी निकाय है, जो इंटीग्रेटेड सैंपल सर्वे (आईएसएस) योजना के कार्यान्वयन और उसकी पद्धति को दिशा प्रदान करता है। आईएसएस योजना देश में दूध, अंडा, ऊन और मांस जैसे प्रमुख पशुधन उत्पादों के उत्पादन के आकलन का प्रमुख स्रोत मानी जाती है।
22 जनवरी को होगा उद्घाटन
बैठक का उद्घाटन 22 जनवरी, 2026 को सुबह 10 बजे आंध्र प्रदेश के पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन मंत्री श्री के. अचन्नायडू गारू करेंगे। उद्घाटन सत्र में श्री कल सिंह, महानिदेशक (सांख्यिकी), स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और टीसीडी के चेयरमैन, श्री बी. राजशेखर, आईएएस, पदेन विशेष मुख्य सचिव, आंध्र प्रदेश सरकार, तथा श्री जगत हजारिका, सलाहकार, पशुपालन और डेयरी विभाग भी अपने विचार रखेंगे।
केंद्र, राज्य और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों की भागीदारी
इस राष्ट्रीय स्तर की बैठक में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई), कृषि एवं किसान कल्याण विभाग (डीएएफडब्ल्यू), भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई), खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) सहित विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारी एवं प्रतिनिधि भाग लेंगे।
मुख्य एजेंडा क्या रहेगा
दो दिवसीय बैठक के दौरान पिछले टीसीडी सत्र की एक्शन टेकन रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही आगामी वर्ष के लिए नए लक्ष्य तय करने और आईएसएस योजना की वर्तमान स्थिति, उपलब्धियों और भविष्य की दिशा पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।
बैठक के सत्रों में विभिन्न राज्यों द्वारा आईएसएस के तहत डेटा संग्रह की बेहतर और अनुकरणीय प्रथाओं पर प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। इसके अलावा, आरबीआई, एमओएसपीआई और एफएओ द्वारा भी पशुधन सांख्यिकी से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर प्रस्तुतियाँ रखी जाएंगी।
नीति निर्माण में मिलेगी मजबूती
बैठक का मुख्य उद्देश्य केंद्र और राज्यों के बीच सहयोग को मजबूत करना, पशुधन और डेयरी क्षेत्र से जुड़े आंकड़ों को अधिक विश्वसनीय और सटीक बनाना तथा पशुपालन और डेयरी क्षेत्र में प्रभावी नीति निर्माण को सहयोग प्रदान करना है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


