राजस्थान में पशुधन स्वास्थ्य पर विशेष चौपाल: भविष्य की महामारियों से निपटने की तैयारियों पर चर्चा
22 अगस्त 2024, भोपाल: राजस्थान में पशुधन स्वास्थ्य पर विशेष चौपाल: भविष्य की महामारियों से निपटने की तैयारियों पर चर्चा – पोकरण के चाचा ग्राम में कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा पशुधन स्वास्थ्य प्रबंधन पर एक दिवसीय किसान चौपाल का आयोजन किया गया। पशुधन का राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था और सामाजिक विकास में बढ़ता योगदान इस क्षेत्र को विशेष महत्व प्रदान करता है। इस चौपाल के दौरान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दशरथ प्रसाद ने बताया कि भविष्य की पशु महामारियों से निपटने के लिए तैयारी रखना राष्ट्रीय एक स्वास्थ्य मिशन का मुख्य उद्देश्य है। सरकार ने ‘‘पशु महामारी तैयार पहल’’ की संरचना की है, जो भविष्य में महत्वपूर्ण पशुधन रोगों जैसे खुरपका, मुंहपका, ब्रूसेलोसिस, एवियन इंफ्लूएंजा आदि की रोकथाम और नियंत्रण पर केंद्रित है।
पशुपालन वैज्ञानिक डॉ. राम निवास ढाका ने चौपाल में उपस्थित किसानों को पशुओं के स्वास्थ्य प्रबंधन के उपायों जैसे टीकाकरण, संगरोध, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने, और ब्रुसेला वैक्सीन के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कई किसान, जिनमें चतुरा राम, हरचंद राम, प्रहलाद राम, काना राम और ललित पंवार शामिल थे, उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: