राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

किसानों के लिए मोदी सरकार के 4 बड़े फैसले: प्याज, सोयाबीन और बासमती पर राहत

14 सितम्बर 2024, नई दिल्ली: किसानों के लिए मोदी सरकार के 4 बड़े फैसले: प्याज, सोयाबीन और बासमती पर राहत – शुक्रवार को मोदी सरकार ने प्याज उत्पादक किसानों के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने प्याज के निर्यात शुल्क को 40% से घटाकर 20% कर दिया है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस फैसले की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट की। उन्होने कहा कि कि यह कदम किसानों के हित में है और इसका सीधा लाभ प्याज उत्पादक किसानों को होगा।

इसके अतिरिक्त, मोदी सरकार ने खाद्य तेलों के आयात शुल्क को 0% से बढ़ाकर 20% कर दिया है। इस वृद्धि से सोयाबीन की फसलों की कीमतें बढ़ेंगी और घरेलू उत्पादकों को किसानों से फसल खरीदने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इससे सोयाबीन के खली का उत्पादन और निर्यात भी बढ़ेगा। 

सरकार ने बासमती चावल पर से न्यूनतम निर्यात शुल्क को हटा दिया है, जिससे बासमती उत्पादक किसानों को उनकी उपज के अच्छे दाम मिल सकेंगे और निर्यात में भी वृद्धि होगी।

इसके साथ ही, रिफाइन तेल के मूल शुल्क को 32.5% तक बढ़ा दिया गया है। इससे सरसों, सूरजमुखी, और मूंगफली की फसलों की मांग बढ़ेगी, किसानों को अच्छे दाम मिलेंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements