Industry News (कम्पनी समाचार)

ट्रैक्टर निर्माण में तेजी : 3 माह में 183 प्रतिशत वृद्धि

Share
  • राजेश दुबे

ट्रैक्टर निर्माण में तेजी : 3 माह में 183 प्रतिशत वृद्धि – इस कोरोना काल में जब सब माइनस में चल रहा है तब केवल एग्रीकल्चर आगे है। वित्तीय वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में देश की जीडीपी में भारी गिरावट आई है। लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था का आधार कृषि अपनी गति से चल रहा है और देश का किसान कोरोना काल में भी कृषि कार्य में जुटा हुआ है। जिसका सकारात्मक असर कृषि से जुड़े उद्योग धंधों पर भी दिखाई पड़ रहा है। ट्रैक्टर उद्योग भी इससे अछूता नहीं है। ट्रैक्टर बिक्री में किसानों से मिल रहे जबरदस्त समर्थन से उत्साहित ट्रैक्टर उद्योग ने भी अपनी ट्रैक्टर निर्माण क्षमता को तेजी से सामान्य स्थिति में लाने के प्रयास किए हैं। इसी का परिणाम है कि अनलॉक के विगत 3 माह में उद्योग ने अपनी निर्माण क्षमता को 183% बढ़ाया है।

महत्वपूर्ण खबर : मुख्यमंत्री श्री चौहान 18 सितम्बर को उज्जैन से करेंगे बीमा दावा राशि भुगतान

ट्रैक्टर एंड मैकेनाइजेशन एसोसिएशन के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार लॉकडाउन और अनलॉक के मध्य झूल रहे मई माह में मात्र 30,751 ट्रैक्टरों का निर्माण हुआ था जबकि अगस्त माह में उद्योग ने 86,999 ट्रैक्टरों का निर्माण किया है । यहां उल्लेखनीय होगा कि अगस्त 2019 में लगभग 70 हजार ट्रैक्टरों का निर्माण हुआ था। ट्रैक्टर उद्योग ने निर्माण क्षमता में वृद्धि की यह छलांग केवल 3 माह की अवधि में लगाई। यह वृद्धि इसलिए भी उल्लेखनीय है कि लाॅकडाउन समाप्त होने के बाद बनी विपरीत परिस्थितियों में संयंत्रों की निर्माण क्षमता का अधिकतम उपयोग एक चुनौतीपूर्ण कार्य था। मजदूरों की कमी, अव्यवस्थित परिवहन क्षमता, कम से कम कर्मचारियों की उपस्थिति में संयंत्र चालू करने के सरकारी निर्देश जैसी कई कठिनाइयां थीं। लेकिन किसानों की मांग को देखते हुए ट्रैक्टर उद्योग ने अपना पूरा ध्यान ट्रैक्टर निर्माण पर लगाया। देश में जहां मई में 30,751 ट्रैक्टरों का निर्माण हुआ था, वहीं जून में 81,445, जुलाई में 79,789 और अगस्त में 86,999 ट्रैक्टरों का निर्माण हुआ। इन तीन माह में 21,110 ट्रैक्टरों का निर्यात भी किया गया और कुल घरेलू खपत 2 लाख 20 हजार 754 ट्रैक्टरों की रही।

माहकुल उत्पादनकुल विक्रय (निर्यात सहित)निर्यात
जनवरी 2068053593675980
फरवरी 2069280649377227
मार्च 2039200352163984
अप्रैल 2015812456629
मई 2030751648604419
जून 2081445986485760
जुलाई 2079789706457508
अगस्त 2086999725817852
Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *