राज्य कृषि समाचार (State News)

मुख्यमंत्री श्री चौहान 18 सितम्बर को उज्जैन से करेंगे बीमा दावा राशि भुगतान

22 लाख 51 हजार किसानों को 4688 करोड़ की राशि का होगा ई-अंतरण

18 सितम्बर 2020, भोपाल। मुख्यमंत्री श्री चौहान 18 सितम्बर को उज्जैन से करेंगे बीमा दावा राशि भुगतान मुख्यमंत्री श्री चौहान 18 सितम्बर को उज्जैन में कालिदास अकादमी में पूर्वान्ह 11.15 बजे से आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 22 लाख 51 हजार 188 किसानों को खरीफ 2019 की फसल बीमा दावा की कुल राशि 4 हजार 688 करोड़ 83 लाख का ई-अंतरण के माध्यम से भुगतान करेंगे। साथ ही वे हितग्राहियों से संवाद करेंगे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री चौहान अन्य जिलों के किसानों से भी संवाद करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल तथा उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव आदि भी उपस्थित रहेंगे।

महत्वपूर्ण खबर : आगामी 4 वर्ष में 2000 नई ग्राम सेवा सहकारी समितियां गठित होंगी – मुख्यमंत्री

Advertisement
Advertisement

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेब लिंक के माध्यम से भी देखा जा सकता है। वेबसाइट https//mp.mygov.in पर जाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पृष्ठ पर ‘रजिस्ट्रर नाउ’ पर क्लिक कर स्वयं का पंजीयन भी कराया जा सकता है। खरीफ 2019 में 37 लाख किसानों द्वारा फसल बीमा कराया गया था, जिसका बीमित क्षेत्र 61.09 लाख हेक्टेयर था तथा किसानों से कुल राशि 343.81 करोड़ रूपये कृषक अंश लिया गया। राज्यांश 1072.44 करोड़ एवं केन्द्रांश 1072.44 करोड़ रूपये, इस प्रकार कुल 2488.69 करोड़ रूपये प्रीमियम बीमा कंपनियों को भुगतान किया गया है।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement