सोनालीका उपलब्ध करायेगी समग्र कृषि समाधान : श्री राणा
- सोनालीका सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्यातक बनी
- सोनालीका ने भारत में विकसित किया 120 हा.पा. का ट्रैक्टर सोलिस 720
भोपाल। विगत दो दशकों से सोनालीका भारतीय कृषकों को सशक्त बनाने के लिये समग्र कृषि समाधान उपलब्ध कराने के लिये प्रयत्नशील रहा है। इसी का परिणाम है कि आज सोनालीका भारत की तीसरे नं. की ट्रैक्टर कम्पनी है। साथ ही सोनालीका ने विदेशी ट्रैक्टर बाजार में भी गहरी पैठ बनाते हुए ट्रैक्टर निर्यात में 24 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल की है। ये उद्गार श्री डी.एल. राणा निदेशक बिक्री एवं विपणन सोनालीका आईटीएल ने व्यक्त किये। वे म.प्र. एवं छत्तीसगढ़ के सोनालीका ट्रैक्टर विक्रेताओं को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर श्री के.के. तिवारी प्रोडक्ट हेड, श्री अमर सिंह राठौर हेड चेनल डेवलपमेंट श्री निखिल बैजल कमर्शियल हेड, श्री कल्याण रमन हेड सर्विस, श्री खुशवंत सिंह हेड स्पेयर पार्ट्स, श्री पी.के. शर्मा हेड डिमांड जनरेशन, श्री आर.पी. गंगवार महाप्रबंधक (म.प्र., छ.ग.) तथा विपणन अधिकारीगण उपस्थित थे।
श्री राणा ने कहा कि सोनालीका आईटीएल एकमात्र भारतीय कम्पनी है जो यूरोपीय संघ के 24 बाजारों में गुणवत्ता केन्द्रित ट्रैक्टरों का निर्यात करती है। उन्होंने बताया कि सोनालीका ने पूर्णत: भारत में विकसित 120 एचपी क्षमता वाला ट्रैक्टर ‘सोलिस 120Ó भारतीय ट्रैक्टर बाजार में प्रस्तुत किया है। ये ट्रैक्टर किसानों को अत्यधिक सुविधा एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है जो कठोर परिस्थितियों में भी दमदार प्रदर्शन करने में सक्षम है।
श्री गंगवार ने विक्रेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सोनालीका के पास 20 एच.पी. से 120 एच.पी. तक की विशाल ट्रैक्टर मॉडल श्रंृखला है जो हर श्रेणी के कृषकों की आवश्यकताओं की पूर्ति करती है। साथ ही बिक्री पश्चात बेहतर सेवा व स्पेयर पार्ट्स उपलब्धता सोनालीका ट्रैक्टर ग्राहक को संतुष्ट करती है।
उन्होंने बताया कि सोनालीका आईटीएल अपने संपूर्ण कृषि समाधान उपलब्ध कराने के लक्ष्य के अनुरूप आलू-प्याज की बुवाई व खुदाई के लिये नये उत्पाद शीघ्र ही प्रस्तुत करेगी।
उन्होंने कहा कि सोनालीका ट्रैक्टर सभी प्रमुख वित्तीय संस्थाओं की प्राथमिकता सूची में सर्वप्रथम है। अत: सभी विक्रेता इसका लाभ लेते हुए अधिक से अधिक ट्रैक्टर विक्रय का लक्ष्य निर्धारित करें।
म.प्र. व छत्तीसगढ़ में कार्यरत प्रमुख फाइनेंस कम्पनियों कोटक महिन्द्रा, एचडीएफसी, चोला मंडलम, मेग्मा, श्रेई फाइनेंस ने सोनालीका आईटीएल के प्रति अपना विश्वास दिखाते हुए अपनी ऋण योजनाओं की जानकारी विक्रेताओं को दी। कार्यक्रम के प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहे अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मोटीवेटर श्री विवेक बिन्द्रा जिन्होंने अपनी रोचक शैली में विक्रेताओं को व्यापार में उपलब्धि के शिखर पर पहुंचने के मंत्र बताये।