Industry News (कम्पनी समाचार)

सोनालीका ने की 33,219 ट्रैक्टरों की रिकॉर्ड बिक्री

Share

10 जुलाई 2021, भोपाल । सोनालीका ने की 33,219 ट्रैक्टरों की रिकॉर्ड बिक्री– भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद अब गतिविधियाँ सामान्य होने लगी हैं I दूसरी लहर से प्रभावित ग्रामीण अंचल में भी अब कृषि क्षेत्र में गतिविधियाँ तेज होने लगी है I जो कि सभी के लिए सुखद संकेत है I इस कठिन समय के दौरान भी किसानों के साथ जुड़े रहने की अपनी प्रतिबद्धता पर खरा उतरते हुए सोनालीका ट्रैक्टर्स ने पहली तिमाही में 33,219 ट्रैक्टरों की बिक्री के साथ सबसे अधिक पहली तिमाही का रिकॉर्ड बनाया है, और 30.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है I

ट्रैक्टर उद्योग ने वर्ष 2020 में पहली बार लॉक डाउन  के बाद भारत की रिकवरी का नेतृत्व किया और सोनालीका ट्रैक्टर्स ने उद्योग के विकास को लगातार पीछे छोड़ते हुए पूरे वर्ष सफल प्रदर्शन कियाI वित्त वर्ष 2021के अधिकतम क्रांतिकारी उत्पादों को लांच करने केलक्ष्य को आगे ले जाते हुए सोनालीका चालू वित्त वर्ष में भी अधिकतम नए ट्रैक्टर लांच करने के लिए पूरी तरह तैयार है I

सोनालीका ट्रैक्टर्स के कार्यकारी निदेशक श्री रमन मित्तल ने कहा कि सोनालीका ट्रैक्टर्स की सर्वोच्च प्राथमिकता उन्नत तकनीकों और कृषि मशीनीकरण समाधान विकसित करना है Iयह सोनालीका के डीएनए में है कि वह कभी भी जिम्मेदारियों से पीछे न हटे और कंपनी को जब भी जटिल स्थितियों का सामना करना पड़ा है , तो उसने किसानों की जरूरतों को आगे रखा है और चुनौतियों से निपटने के लिए आक्रामक तरीके से नवाचार किया है I      

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *